पिछले काफी समय से ‘रामायण’ की कहानी पर फिल्म बनने की चर्चा चल रही थी. मगर येप्लैन कब मटीरियलाइज़ होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मगर अब फिल्मप्रोड्यूसर मधु मंटेना ने इस बारे में बात की है. पिंकविला के साथ हुई बातचीत मेंमधु ने बताया कि ‘रामायण’ पर खूब रफ्तार से काम चल रहा है. दीवाली तक इस फिल्म कीअनाउंसमेंट होगी. और इस फिल्म में भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज़बरदस्त स्टारकास्टदेखने को मिलेगी. देखिए वीडियो.