सुपरहीरो फिल्में. कैसी होती है सुपरहीरो फिल्में. बिना उड़ने वाले हीरोज़ वाली (सॉरीबैटमैन). मल्टीवर्स वाली. कुलमिलाकर अनेक तरह वाली. लेकिन फिर भी दो कैटेगरी वाली.या तो भरपूर मज़ा देंगी. खूब एंटरटेन करेंगी. या उनका दिल बहुत बड़ा होगा. कुछ केसेज़में ये दोनों ही चीज़ें एक जगह देखने को मिलती हैं, जैसे ‘ब्लैक पैंथर’. RyanReynolds और Hugh Jackman की Deadpool & Wolverine रडार पर कहां बैठती है. ये एकएंटरटेनिंग फिल्म है. सिम्पल सरल शब्दों में कहा जाए तो देखते वक्त खूब मज़ा आएगा.आज के समय में स्टार्स से इतर फिल्मों की रेटिंग के लिए एक नया मापदंड बनना चाहिए,ऐसी फिल्में जहां आपको फोन चेक करने की ज़रूरत महसूस ना हो. ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ऐसी ही फन फिल्म है. बस किंतु परंतु यहां एक लेकिन है. फिल्म का दिल उतना बड़ा नहींहै. ऐसा क्यों है, उस वजह पर भी आएंगे.