इस बार सिनेमा अड्डा जमा है MC Square के साथ. एक लड़का जो सिविल इंजीनियरिंग कररहा था. लेकिन देसी हिप हॉप में उसने तहलका मचाया. अपने हरियाणवी कल्चर पर गर्वकरता है. MTV हसल 2.0 में भी उसने सुर्खियां बटोरी. लल्लनटॉप ने MC Square से बातकी. बात-चीत के दौरान उन्होंने क्या-क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.