आदिपुरुष रिलीज होने के काफी पहले से, माने जब इसका पहला टीजर आया था तब से हीकॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. 16 जून को फिल्म रिलीज हुई. रिलीज के बाद से फिल्मअपने डायलॉग और कैरेक्टर्स के गेटअप को लेकर ट्रोल हो रही है. लेकिन अब एक शख्स अबूशाहिद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आदिपुरुष की कास्ट का रिलुक क्रिएट कियाहै. देखिए उसकी कलाकारी पर लोगों ने क्या रिएक्शन दिए.