मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है कहां गए ये लोग. जहां हम बात करते हैंउन शख्सियतों की जो एक समय चर्चा का विषय थे. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे'भीगे होंठ तेरे' और ‘ओ हमदम सुनियो रे' जैसे सुपरहिट गाना गाने वाले कुणालगांजावाला की. वो आज कल कहां हैं क्या कर रहे हैं? आज हम कुणाल गांजावाला की जर्नीको जानने-समझने की कोशिश करेंगे.