‘टॉप गन: मैवरिक’ और Avatar: The Way of Water, 2022 की दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मेंजिन्होंने कमाई के मामले में पहाड़ खड़े कर दिए. कोरोना महामारी का प्रकोप पहले कीतुलना में कम हुआ है, जिस वजह से ये बड़ी फिल्में रिलीज़ हो पाईं. कई और फिल्में कतारमें हैं, जिनके लिए रास्ता खुल चुका है, और ये 2023 में रिलीज़ होने को तैयार हैं.बड़े स्टार्स, बड़े डायरेक्टर्स वाली फिल्में.