आयुष्मान खुराना. इनकी फिल्में बैक टू बैक हिट हो रही हैं. ‘विकी डोनर’, ‘शुभ मंगलसावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’ और ‘ड्रीम गर्ल’ हर फिल्म में एक अलग मुद्दा और अलगतरह का रोल. अपनी अगली फिल्म में वह एक गे लड़के का रोल कर रहे हैं. जैसे किरदारआयुष्मान ने निभाए हैं उनसे कई एक्टर्स परहेज़ करते हैं. अब उनके भाई अपारशक्तिखुराना भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. अपारशक्ति की एक फिल्म आ रही है. नामहै ‘हेलमेट’. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया है.