2 अक्टूबर की शाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स रिलेटेड केस में डिटेनकिया गया. फिर अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 4 अक्टूबर को आर्यन को कोर्टमें पेश किया गया. वहां से जज ने उन्हें 7 अक्टूबर तक के लिए NCB कस्टडी में भेजदिया है. आर्यन के ऊपर जो भी इल्ज़ाम लगाए गए हैं, उनमें से कुछ साबित नहीं हुआ है.हो सकता है उन्होंने ड्रग्स न किया हो. खैर आज हम जानेंगे, उन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़के बारे में जो ड्रग्स कंज़प्शन की वजह से चर्चा में रहे. कई मामलों में वो पुलिसके हत्थे चढ़े, तो कई बार उन्होंने मीडिया के सामने खुद अपनी गलती स्वीकारी. देखिएवीडियो.