फिल्म‘मंजुमल बॉयज’ 22 फरवरी को रिलीज हुई थी. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारितहै.‘मंजुमल बॉयज में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो गुना गुफा में जाते हैंऔर वहां फंस जाते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने भी इसकी तारीफ की थी. अधिक जाननेके लिए वीडियो देखें.