सलमान खान का काम करने का अपना अलग तरीका है. उनका अलग तरह का एटीट्यूड रहता है.ऐसा राजपाल यादव गेस्ट इन द न्यूजरूम में बता चुके हैं. ये पूरा एपिसोड आप यहांक्लिक करके देख सकते हैं. सलमान खान के बारे में ऐसा ही कुछ 'परदेस' और 'खलनायक'में काम कर चुके एक्टर आनन्द बलराज ने कहा है. आनन्द ने उनके बारे में एक बड़ीदिलचस्प बात बताई है. देखें वीडियो.