अल पचीनो. बेमिसाल अमेरिकन एक्टर. ‘गॉडफ़ादर’, ‘हीट’, ‘आयरिशमैन’ जैसी अनेकों शानदारफ़िल्में इनकी फिल्मोग्राफी का हिस्सा हैं. ये वो फ़िल्में हैं जो अब फ़िल्म स्कूलोंमें स्टूडेंट्स को सिनेमा और अभिनय समझाने के लिए दिखाई जाती हैं. और भला‘स्कारफेस’ के टोनी मोंटाना को कौन भूल सकता है? टोनी मोंटाना, जिसकी तस्वीर संजयदत्त ने अपने बेडरूम में लगा रखी है. जिसके स्वर की कुछ खनक ‘अग्निपथ’ में अमिताभबच्चन की ख़राश वाली आवाज़ में सुनाई पड़ती है. देखिए वीडियो.