अक्षय खन्ना का काम ‘धुरंधर’ में काफी पसंद किया गया. मगर अभी वे विवादों में चलरहे हैं. वजह है ‘दृश्यम 3’ छोड़ना. उनके इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के पीछे काफीबातें चल रही हैं. पर अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि एक्टर ने 'धुरंधर' कीरिलीज से पहले ही उनकी फिल्म छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने इसके बाद एक ताना भी मारदिया. वो क्या? जानने के लिए देखें वीडियो.