Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मेंसे एक है. 19 सितंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. Advance Booking मेंफिल्म का मामला ढीला नजर आ रहा है. पहले दिन के लिए बमुश्किल 1 करोड़ रुपए की ऑनलाइनबुकिंग हो पाई है. 'जॉली LLB' एक हिट फ्रैंचाइज है. इस फिल्म के लिए अक्षय, अरशद औरसौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकारों को साथ लाया गया है. फिर भी फिल्म को लेकरलोगों के बीच ज़्यादा बज नहीं बन पाया है. देखें वीडियो.