अक्षय कुमार इधर बैक टू बैक फ़िल्में लाइन-अप हैं. रिलीज के लिए नहीं शूट के लिए.पहली है 'कैप्सूल गिल', जिसका नाम अब 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' कर दिया गया है.दूसरी है, 'छोटे मियां बड़े मियां', तीसरी है 'जॉली एलएलबी 3' और चौथी 'हेरा फेरी3'. पांचवी पिक्चर होगी 'वेलकम 3'. जिस क्रम में हमने आपको बताया, सम्भवतः इसी क्रममें फ़िल्में रिलीज भी होंगी. क्योंकि इसी क्रम में फ़िल्में फ्लोर पर आएंगी. बहरहालबात 'वेलकम 3' और उसमें अक्षय कुमार की फीस की कर लेते हैं. देखें वीडियो.