19 जनवरी को अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. ये हादसामुंबई के जुहू इलाके में रात 8 से 9 बजे के बीच हुआ. हादसे में किसी के जान जाने कीखबर नहीं है. मगर एक ऑटो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है. घायल शख्स के भाई नेएक्टर से रिक्शे को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा है. घायल के भाई ने औरक्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.