एआर रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव की बात की थी. इस बयान पर काफी बहसहो रही है. एक्टर्स, लिरिसिस्ट, सिंगर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. अब अभिजीतभट्टाचार्य भी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि "फिल्मों में जो म्यूजिशियंसबजाते थे, आज उनके पास नौकरी नहीं है. थैंक्स टु मिस्टर रहमान." उन्होंने और क्याकहा? जानने के लिए देखें वीडियो.