एक्टर Akhil Mishra नहीं रहे. उन्हें 3 Idiots में निभाए लाइब्रेरियन दुबे केकिरदार के लिए याद किया जाता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वो अपने घर के किचनमें स्टूल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे. वो वहां से गिर गए, जिससे उनके सिर मेंज़्यादा चोट लग गई. बहुत खून बह गया. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगरडॉक्टरों की तमाम कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो 58 साल के थे.देखें वीडियो.