9 मार्च की सुबह हम उठे. खबर आई ऐक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे. अब24 मार्च की सुबह फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुख खबर आ रही है. फिल्ममेकर प्रदीपसरकार का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिकप्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे. उनका पोटैशियम लेवल लगातार गिर रहा था. उन्हें सुबह 3बजे हॉस्पिटल ले जाया गया. उसके आधे घंटे बाद ही उनका निधन हो गया. वो 67 साल केथे. देखिए वीडियो.