अक्षय कुमार की एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘लक्ष्मी बम’. ये साउथ फिल्म ‘कांचना’ कीहिंदी रीमेक है. फिल्म 9 नवंबर को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. मगर इससे पहलेही लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. जिस तरह आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ मूवी कोलोगों की नफरत झेलनी पड़ी वैसे ही अब लोग अक्षय कुमार की फिल्म को बैन करने की मांगकर रहे हैं. ट्विटर पर लोग #BanLaxmiBomb के ट्वीट कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो क्योंरहा है? अक्षय कुमार के एक वीडियो की वजह से. देखिए वीडियो.