11 अगस्त. दिन गुरुवार. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज़ होरही हैं. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन'. क्योंकि येलॉन्ग वीकेंड है इसलिए दोनों ही फिल्मों का पहले चार दिनों में मेजर कलेक्शन करनेपर फोकस रहेगा. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. और एडवांसबुकिंग के आंकड़े आमिर खान का पलड़ा भारी बता रहे हैं. देखिए वीडियो.