अडिवी शेष एक अभिनेता और लेखक हैं, जो हाल ही में एक बायोपिक में मेजर संदीपउन्नीकृष्णन की भूमिका निभाने के लिए काफी लोकप्रिय हुए. इस इंटरव्यू में अडिवी शेषने बताया कि इस फिल्म के बारे में कल्पना कैसे की गई, इस भूमिका के लिए रिसर्च औरतैयारी के लिए उन्हें क्या करना था, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता ने कैसेरिएक्ट किया और कैसे उन्होंने महामारी के माध्यम से वीडियो कॉल के माध्यम से कामकिया. देखिए वीडियो.