ए आर रहमान ने मज़ाक में पत्नी सायरा बानो को तमिल नहीं हिंदी में बात करने बोला, तो कॉन्ट्रोवर्सी हो गई
रहमान कई बार हिंदी भाषा को ग़ैर-हिंदी भाषी क्षेत्रों पर थोपे जाने के खिलाफ बोल चुके हैं. मगर यहां ऐसी कोई बात नहीं कर रहे थे. ये मज़ाकिया वीडियो है, जिसे गलत एंगल से फैलाया जा रहा.