दी लल्लनटॉप के परम आनंद शो के इस एपिसोड में एंटरटेनमेंट एडिटर गजेंद्र सिंहफिल्मों और सीरीज पर बातें कर रहे हैं. इस कलेक्शन में 2025 की 30 फिल्में और सीरीजशामिल हैं. जो अपनी कहानी, आइडिया, एंटरटेनमेंट वैल्यू और लंबे समय तक असर डालने केलिए जानी जाती हैं. गजेंद्र ने साल 2025 की किन 30 फिल्मों और सीरीज के बारे मेंचर्चा की? ये फिल्म और सीरीज कहां देखे जा सकते हैं? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.