हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा की कुछ पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में लगी थीं.'परिंदा' और '1942 अ लव स्टोरी' हमने भी देखी. ये वैसी फिल्में थीं, जिनमें रियल औरकमर्शियल सिनेमा की लाइन ब्लर होती है. इन्हें देखते हुए लगा अगर इसे फॉर्मूलाफिल्ममेकिंग कहते हैं, तो ऐसी और फिल्में बननी चाहिए. बहरहाल इस फैनडम से खुद कोअलग रखते हुए, उनकी हालिया रिलीज 12th Fail देख डाली है. बताते हैं कैसी है? देखेंवीडियो.