YRF Spy Universe में ढेर सारे मेल सुपरस्टार्स भरे हुए हैं. Aditya Chopra ने इसयूनिवर्स के भविष्य में भी उनकी जगह सुरक्षित रखी है. मगर उनकी लीडिंग लेडीज़ कोलेकर मामला काफी डांवाडोल चल रहा है. Tiger और Pathaan का हिस्सा रह चुकीं KatrinaKaif और Deepika Padukone का कुछ नहीं पता. Tiger Vs Pathaan में इन दोनों में सेकौन होगा या इन दोनों में से कोई नहीं होगा. इस पर कुछ क्लैरिटी नहीं है. मगरSharvari Wagh को YRF इस यूनिवर्स में लाने की तैयारी कर रहा है.