The Lallantop
Advertisement

यो यो हनी सिंह ने कहा- ''मैं सलमान खान और अक्षय कुमार को थैंक यू बोलना चाहता हूं''

यो यो का कहना है कि ये दोनों 'लेजेंड्स' बीमारी के बाद उनकी वापसी की स्ट्रगल में मदद कर रहे हैं.

Advertisement
yo yo honey singh, akshay kumar, salman khan,
IIFA 2022 के दौरान सलमान खान और यो यो हनी सिंह. दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ यो यो.
pic
श्वेतांक
12 जनवरी 2023 (Updated: 12 जनवरी 2023, 08:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yo Yo Honey Singh इन दिनों अपने नए गानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने A.R. Rahman का 'रंगीला' फिल्म के लिए बनाया गया Yai Re को रीमिक्स कर दिया. यूलिया वंतूर के साथ. बढ़िया गाने की ऐसी-तैसी करने की वजह से उनकी आलोचना हो रही है. इसके बाद उन्होंने दूसरा गाना Gatividhi निकाला. इसकी एक लाइन पर विवाद हुआ पड़ा है. क्योंकि हनी इसमें खुद को 'वुमनाइज़र' बता रहे हैं. अब यो यो ने Salman Khan और Akshay Kumar को उनकी मदद के लिए थैंक यू बोला है.

यो यो हनी सिंह बीमारी से लौटने के बाद से कमबैक की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. वो हो नहीं पा रहा. उनके गाने चल रहे हैं. मगर वैसे नहीं जैसे 2015 के पहले चला करते थे. उनके गानों की लाइनें बच्चे-बच्चे को रट जाती थीं. खैर, हनी को 2023 से बड़ी उम्मीदें हैं. क्योंकि इस साल उनका नया एल्बम आने वाला है. उसका नाम है Honey 3.0. इस बारे में बात करते हुए हनी ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा-

''2023 में मैं अपने इंडीपेंडेंट म्यूज़िक पर फोकस करूंगा. मैं अपना तीसरा एल्मब Honey 3.0 लेकर आ रहा हूं. जो कि 'देसी कलाकार' के 9 साल बाद आ रहा है. इसमें पुराने वाले यो यो हनी सिंह की वाइब है और नई उम्र का चार्म है. ये एल्बम मार्च या अप्रैल में रिलीज़ होगा.''

फिल्मी म्यूज़िक में हनी क्या करने वाले हैं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

''सलमान भाई ने मुझे कॉल किया. बोले कि मेरे साथ गाना करना चाहते हैं. हमने पिछली बार 'किक' फिल्म के गाने 'यार ना मिले' पर कोलैबरेट किया था. मगर मैं उस वीडियो में फीचर नहीं हो पाया था. क्योंकि तब मैं लंदन में अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. अब हमने 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए साथ में एक गाना शूट किया है.''

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए जिस गाने की बात यो यो कर रहे हैं, उस पर उन्होंने 'ऊ अंटवा' फेम DSP के साथ मिलकर बनाया है. इस बारे में उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में भी बताया था. वो इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं-

खैर, FPJ के साथ उसी इंटरव्यू में यो यो हनी सिंह ने आगे बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ भी एक गाना कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

''अक्षय पाजी ने भी कॉल किया था. हमने उनकी फिल्म 'सेल्फी' के लिए 'कुड़ी चमकीली' नाम का गाना शूट किया है. मैं इन दोनों लेजेंड्स (सलमान-अक्षय) को थैंक यू बोलना चाहता हूं. क्योंकि ये लोग मेरी वापसी के स्ट्रगल में मेरी मदद कर रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं 2023 मेरे लिए काफी शानदार साल होगा.''

अक्षय और हनी सिंह इससे पहले भी 'सुबह होने ना दें', 'बॉस', 'पार्टी ऑल नाइट', 'कुंडी मत खड़काओ राजा', 'हुक्का बार' और 'लोनली' जैसे गानों पर साथ काम किया है. सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' ईद 2023 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. वहीं अक्षय और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' मार्च 2023 में रिलीज़ होगी. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement