The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • writer Amit Aaryan says Kapil Sharma show is the worst show in the history of Indian comedy

''कपिल शर्मा शो, इंडियन कॉमेडी इतिहास का सबसे घटिया शो है''

Amit Aaryan ने Kapil Sharma Show को सबसे बुरा शो बताया. उन्होंने कहा कि इस शो में अश्लील कंटेंट दिखाए जाते हैं.

Advertisement
Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा शो को लेकर अक्सर लोग दो धरों में बंटे होते हैं. कुछ इसे पसंद करते हैं. कुछ इसमें दिखाई जाने वाली कॉमेडी को वल्गर कहते हैं.
pic
मेघना
8 अक्तूबर 2024 (Updated: 9 अक्तूबर 2024, 02:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kapil Sharma. बेहद पॉपुलर कॉमेडियन हैं. टीवी के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी उनका The Great Indian Kapil Show शुरू हो गया है. हालांकि कपिल के शोज़ को लेकर हमेशा पोलराइज़िग रिव्यूज़ आते हैं. अब हाल ही में FIR शो के राइटर ने कहा कि इंडियन कॉमेडी हिस्ट्री में 'कपिल शर्मा शो' सबसे बुरा शो था.

Amit Aaryan टीवी शो FIR के राइटर हैं. हाल ही में उन्होंने Digital Commentary नाम के एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत की. जिसमें उन्होंने 'कपिल शर्मा शो' को सबसे बुरा शो बताया. उन्होंने कहा कि इस शो में अश्लील कंटेंट दिखाए जाते हैं और महिलाओं का मज़ाक उड़ाया जाता है. कपिल के टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले शो पर उन्होंने बात की. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के 'सपना' किरदार पर भी बोला. कहा,

''कपिल शर्मा शो से घटिया कोई शो नहीं है. कपिल शर्मा का शो इंडियन कॉमेडी के इतिहास में सबसे घटिया है. इसमें आदमियों को औरतें बना रहे हैं. औरतें बहुत सम्माननीय है. अगर आप उन्हें प्रेजेंट कर रहे हैं तो सम्मानजनक तरीके से करें.''

कृष्णा के कैरेक्टर सपना पर बोलते हुए उन्होंने कहा,

''उस शो में एक सपना नाम की लड़की आती हैं. वो जितनी घटिया से घटिया बातें हो सकती है, वो करती है. ऐसी बातें कोई भी करेगा तो सामने वाला हंस देगा. हंसना अलग चीज़ है, कॉमेडी अलग चीज़ है. अभी नेटफ्लिक्स पर कपिल का एक स्टैंड अलोन शो आया था. मगर वो चला ही नहीं. उसे कोई देखने ही नहीं आया. क्योंकि अकेले कपिल को कोई देखने नहीं आ रहा है. उसके पूरे शो को और उनकी टीम को लोग देखने आ रहे हैं.''

''ये सारे के सारे लोग सिर्फ गंदगी फैला रहे हैं. आपके घर में उस टीवी के ज़रिए गंदगी आ रही है. आज की जनरेशन इसी को कॉमेडी समझ रही है. तो अगर आज मैं घटिया बात करूं, किसी का मज़ाक उड़ाऊं, किसी को मोटा कहूं, काला बोलूं, बॉडी शेमिंग करूं तो लोग हंसेंगे. मगर आपकी भी तो कुछ ज़िम्मेदारी होनी चाहिए.''

अमित ने कहा कि शो की रेटिंग तो किसी की भी आ सकती है. मगर किसी का मज़ाक उड़ाकर कॉमेडी पैदा करना गलत है. अमित ने कहा कि वो कॉमेडी वाली लाइन में कपिल, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा सबसे ज़्यादा सीनियर हैं. इसलिए उन्हें इसका इल्म है कि अच्छी कॉमेडी क्या होती है.

अमित ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पर भी चर्चा की. कहा लोगों को इस शो की आदत हो गई है. जब किसी शो की आदत पड़ जाती है तो ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ता कि शो को कोई लीड एक्टर छोड़ रहा है या कोई नया एक्टर आ रहा है. इसलिए 'दया बेन' के जाने के बाद भी ये शो इतना पॉपुलर है. 

वीडियो: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए कपिल शर्मा को कितनी फीस मिल रही है ?

Advertisement