The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Why Baahubali 2 producer Shobu Yarlagadda is angry at a news item about director SS Rajamouli and Ramoji Rao of Media Eanadu?

'बाहुबली-2' के ये प्रोड्यूसर राजामौली से जुड़ी किस खबर से बहुत नाराज हो गए हैं?

अगर ये न्यूज़ सच है तो आगे राजामौली की हर फिल्म पर असर पड़ेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
'बाहुबली सीरीज' की एक बड़ी पहचान - सिवगामी (राम्या). दूसरी ओर उसके प्रोड्यूसर सोबू और डायरेक्टर एसएस.
pic
उपासना
7 जून 2018 (Updated: 6 जून 2018, 05:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बाहुबली 2: द कनक्लूज़न’ ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने 1700 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली. लेकिन काफी महीने बाद कुछ ऐसा हुआ है जिससे इसके प्रोड्यूसर शोबू यार्लगड्डा खासे नाराज़ हो गए हैं. क्योंकि एक तेलुगु न्यूज़ पोर्टल ने 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ के डायरेक्टर एसएस राजामौली को लेकर एक दावा किया है.
इसके मुताबिक हैदराबाद में बनी ‘रामोजी फिल्म सिटी’ के मालिक रामोजी राव और राजामौली के बीच पैसे को लेकर गंभीर अन-बन हो गई है. क्योंकि रामोजी राव ने राजामौली के नाम पर करीब 90 करोड़ का बिल फाड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से कि 'बाहुबली पार्ट-1 और 2' की शूटिंग के लिए इस फिल्म सिटी में लंबे समय तक बड़े पैमाने पर विशाल सेट्स लगाने दिए गए और बेजां लंबे समय तक यहां शूटिंग चली. दूसरा ये कि रामोजी और उनके इनाडू मीडिया ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यहां तक कि फिल्म रिलीज होने के काफी टाइम बाद तक अपने मीडिया ग्रुप के जरिए इसका प्रमोशन करते रहे.
हैदराबाद में स्तिथ 'रामोजी फिल्म सिटी' में लगे फिल्म बाहुबली के सेट्स देखने हजारों टूरिस्ट जाते रहे हैं
हैदराबाद में स्थित 'रामोजी फिल्म सिटी' में लगे 'बाहुबली' के सेट्स देखने हजारों टूरिस्ट जाते रहे हैं.

इस न्यूज़ में दावा किया गया कि रामोजी के इस 90 करोड़ के बिल से राजामौली बहुत परेशान हैं. इतने कि उन्होंने मन बना लिया है कि अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कभी रामोजी फिल्म सिटी में नहीं करेंगे.
'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड़्डा इस न्यूज़ से बहुत नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि "ये एकदम बेहूदा न्यूज़ है. अपनी वेबसाइट को पॉपुलर करने की होड़ में ये पोर्टल कुछ भी छापते हैं'.
उन्होंने ये भी हिदायत दी कि - "कृपा करके ऐसी बेतुकी खबरें छाप कर ऑडियंस को आकर्षित न करें. इस तरीके की फेक न्यूज़ फैलाने से आगे चलकर आपकी न्यूज़ वेबसाइट 'गॉसिप वेबसाइट' बन जाएगी और कुछ नहीं."
शोबू पहले भी मीडिया की आलोचना करते रहे हैं. इस मामले में संबंधित न्यूज वेबसाइट ने कुछ नहीं कहा है. जब तक उनका पक्ष नहीं आता, ये नहीं कह सकते कि क्या राजामौली और रामोजी राव के बीच पैसे को लेकर हुई दिक्कत की बात सही है या गलत.
Also Read:रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' का टीज़र आ गया है : रणवीर सिंह का डायलॉग लीक
अक्षय कुमार की बोली ये बात अजय देवगन को बहुत परेशान कर देगी
‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!
सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखे
कैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?
शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगे
बाहुबली-2 का ये कॉमिक एक्टर विदेश में इतना फेमस हो गया है कि साउथ में कॉमेडियन जलेंगे!
जिस फिल्म के लिए पापा सैफ अली खान खुश हुए, उसी ने बेटी सारा को हाईकोर्ट पहुंचा दिया!

Advertisement