अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. ये उनके 2.0 वाले फेज़में बनी फिल्म है. उन्होंने शुरुआत से खालिस कमर्शियल फिल्में बनाईं. जैसे ‘तुमबिन’, ‘दस’, ‘तथास्तु’ और ‘रा वन’ जैसी फिल्में. डायरेक्शन में दूसरी पारी कीशुरुआत हुई 2018 में आई फिल्म ‘मुल्क’ के साथ. उसके बाद उन्होंने ‘थप्पड़’ और‘आर्टिकल 15’ जैसी मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाईं. ‘भीड़’ के प्रोमोशन के दौरानउन्होंने अपनी इस नई पारी के बारे में बात की. बताया शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’के बारे में. देखिए वीडियो.