The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who is Talha Anjum Pakistani singer who waved the Indian flag at his Nepal concert

कौन है पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम, जिसने नेपाल में भारत का झंडा लहराकर हंगामा कर दिया?

भारत का झंडा लहराने पर तल्हा अंजुम पर निशाना साधा गया. उन्होंने कहा कि अगर इससे विवाद होता है, तो फिर ऐसा ही करूंगा.

Advertisement
Who is Talha Anjum Pakistani singer who waved the Indian flag at his Nepal concert
तल्हा अंजुम कई देशों में अपने लाइव शोज़ करते हैं. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
17 नवंबर 2025 (Updated: 17 नवंबर 2025, 06:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने एक कॉन्सर्ट के दौरान भारत का झंडा लहरा दिया. इसके वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो रैपर को उनके देश में नाराज़गी का सामना करना पड़ा. बात और बढ़ी तो पाकिस्तानी रैपर ने एक पोस्ट कर कह दिया कि, ‘अगर भारत का झंडा फहराने से कोई विवाद होता है, तो होने दो. मैं ऐसा फिर करूंगा’.

तल्हा अंजुम कौन हैं? ये जानने से पहले बताते हैं कि उन्होंने कि कॉन्सर्ट में भारत का झंडा फहराया?

तल्हा अंजुम कई देशों में अपने लाइव शोज़ करते हैं. हाल ही में उन्होंने नेपाल में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था. वहां शो के दौरान उन्हें स्टेज से भारतीय झंडा लहराते हुए देखा गया. दरअसल, किसी फैन ने तल्हा की ओर भारतीय झंडा उछाला और उन्होंने झंडे को लपक लिया. और उसे कंधे पर लपेट लिया. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.      

वीडियो में दिख रहा है कि तल्हा अपनी धुन पर झूमते हुए तिरंगे को उठाते हैं. और वहां मौजूद उनके फैन्स उत्साहित होकर चीयर कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में कुछ ने इसे ‘गद्दारी’ का ठप्पा लगाने की कोशिश की. जबकि भारतीय फैंस तल्हा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

मामला बढ़ा तो तल्हा अंजुम का जवाब भी सामने आया. पाकिस्तानी रैपर ने X पर पोस्ट कर ट्रोल्स को घेर लिया. उन्होंने लिखा,

“मेरे दिल में नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है. मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर मेरे द्वारा भारतीय झंडा फहराने से विवाद पैदा होता है, तो होने दो. मैं इसे फिर से करूंगा... मीडिया, युद्धखोर सरकारों और उनके प्रोपेगैंडा की कभी परवाह नहीं करूंगा. उर्दू रैप था, है और हमेशा बॉर्डरलेस रहेगा.”

 

कौन हैं तल्हा अंजुम?

3 अक्टूबर 1995 को पाकिस्तान के कराची जिले के सिंध में जन्मे तल्हा एक उभरते रैपर हैं. उन्होंने उर्दू हिप-हॉप को नए ट्रेंड में लाने की अहम भूमिका निभाई है. उनका छोटा भाई उमर अंजुम भी रैप की दुनिया का हिस्सा है. तल्हा ने अपने दोस्त तल्हा यूनुस के साथ मिलकर साल 2012 में 'Young Stunners' नाम का एक ग्रुप बनाया था. जो पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर रैप आउटफिट है. ग्रुप के साथ उन्होंने कई हिट ट्रैक्स दिए, जैसे Burger-e-Karachi,  और Maila Majnu. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक तल्हा कहते हैं,

"ये ब्लूटूथ का ज़माना था, सोशल मीडिया का भी नहीं."

Image
तल्हा अपने दोस्त तल्हा यूनुस के साथ. (फोटो- ं)

वो बताते हैं कि इस दौर में लोग आपस में डिवाइस कनेक्ट करके म्यूजिक शेयर किया करते थे. तल्हा और उनके साथी लाइव शोज़ और छोटे-छोटे इवेंट्स में पूरी जान लगा रहे थे. उस समय जो थोड़े-बहुत म्यूज़िकल इवेंट्स होते भी थे, वो रैप म्यूज़िक को देखते ही नाक-भौं सिकोड़ते थे. रैप तो बस एक नई-नई नॉवेल्टी थी, लोग उसे सीरियसली नहीं लेते थे.

लेकिन Young Stunners ने हार नहीं मानी. कॉलेज फेस्ट्स, प्राइवेट पार्टीज़, छोटे-मोटे गेट-टुगेदर्स – जहां भी मौका मिला, ढूंढ-ढूंढ कर परफॉर्म करते रहे. और यहीं बिना रुके, बिना थके परफॉर्म करना उन्हें म्यूज़िक सीन में एकदम अनप्रेसिडेंटेड राइज़ दे रहा था.

पहला सोलो एल्बम 

2023 में तल्हा ने अपना पहला सोलो एल्बम 'Open Letter' रिलीज किया. जो क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया. इसने उन्हें 23वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में दो नॉमिनेशन दिला. बेस्ट मेल सिंगर और बेस्ट एल्बम. एल्बम में सामाजिक मुद्दों, पर्सनल स्ट्रगल्स और लव स्टोरीज को उर्दू रैप के जरिए बयां किया गया था. अगले साल, 2024 में, उन्होंने अमेरिका की मशहूर लेबल Mass Appeal Records के साथ मिलकर दूसरा सोलो एल्बम 'माय टेरिबल माइंड' लॉन्च किया. ये एल्बम मेंटल हेल्थ, आर्टिस्टिक प्रेशर और कल्चरल कन्फ्लिक्ट्स पर फोकस करता है.

Image
तल्हा का पहला सोलो एल्बम 'Open Letter' था. (फोटो- X)

दिसंबर 2024 में तल्हा ने शॉर्ट फिल्म 'कट्टर कराची' में डेब्यू किया, जो उनके इसी एल्बम का विजुअल वर्जन है. वो इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बने. फिल्म कराची की गलियों में रैप कल्चर को दिखाती है, जो तल्हा की जड़ों से जुड़ी है. डॉन को तल्हा ने बताया,

“एक चीज जो मुझे समझ आई, ये कि मेरे फैन्स तो कट्टर वाले फैन्स हैं.”

जौन एलिया और Tupac से इन्स्पिरेशन

तो सवाल तो बनता है ना कि तल्हा को इतना प्यार क्यों मिल रहा है? पहली वजह तो उनके लिरिक्स की कला है. उनके गानों में उर्दू शायरी के शेर और रेफरेंसज़ ऐसे बिखरे रहते हैं कि सुनने वाला सोचे, “अरे ये तो रैपर कम शायर ज़्यादा है यार.” कई लोगों के लिए तो तल्हा अब रैपर से ज़्यादा एक शायर बन चुके हैं. तल्हा बताते हैं,

“मैं समझता हूं कि लोगों को शायरी से मिलवाने में मेरी कितनी भूमिका है… लेकिन अगर लोग खुद किताबें पढ़ें, तो अपने आप ही दिलचस्पी पैदा हो जाएगी, बिलकुल वैसे ही जैसे मेरे साथ हुआ था.”

जब उनसे जौन एलिया के बारे में पूछा गया, जो उनकी नज़्मों में बार-बार आते हैं, तो वो बताते हैं कि उन्हें ये शायर ज़िंदगी में काफी देर से मिले. वो कहते हैं,

“जो शायरी स्कूल में पढ़ाई जाती है वो कंट्रोल्ड होती है. मुझे वो कभी इंस्पायर नहीं कर पाई, और मुझे लगता है इसका कारण ये भी है कि हमें शायरी उसी तरह पढ़ाई गई.”

Image
तल्हा की जौन एलिया से मुलाकात एक यूट्यूब वीडियो से हुई थी. (फोटो- X)

तल्हा की जौन एलिया से मुलाकात एक यूट्यूब वीडियो से हुई थी. जिसमें शायर का मुशायरा चल रहा था. तल्हा कहते हैं,

“वो बिल्कुल अलग थे यार… स्टेज पर सिगरेट सुलगा रहे थे, full vibe था उनका  और फिर उनकी शायरी? वो तो आज के जमाने की लगती है, बिल्कुल कंटेम्प्रेरी.”

तल्हा Tupac Shakur के ‘Life Goes On’ वाले म्यूज़िक वीडियो से भी इन्स्पायर हुए. वो बताते हैं, “

"ये वो गाना था जिसमें तुपाक ने पहली बार किरदार निभाया था… उसी से इंस्पायर होकर मैंने भी अपने वीडियोज़ में एक्टिंग स्टाइल डाली.”

तल्हा ने अपने शुरुआती करियर में माचो इमेज और वल्नरेबिलिटी को बैलेंस करना Eminem से सीखा. वो बताते हैं कि जब वो पुराने वाले ताने मारते हैं कि हिप-हॉप में बहुत गाली-गलौज होता है, तो वो पूरे रैप कल्चर और उसके अनसेंसर्ड एथोस की बात कर रहे होते हैं. तल्हा कहते हैं,

“कल्चर vs वैल्यूज का मामला है भाई. हम ये नहीं कह रहे कि हमारी वैल्यूज में गाली देना है, लेकिन बॉस, कल्चर तो यही है ना.”

रैप बीफ्स के टॉपिक पर जब तल्हा से पूछा जाता है कि क्या ये सिर्फ अटेंशन ग्रैब करने का स्ट्रैटेजिक तरीका है, या जेनुइनली इस जॉनर की कॉम्पिटिटिव और इंस्टिंक्टिव नेचर को दिखाता है? तल्हा बोलते हैं,

“बहुत सारे रैपर्स तो बीफ के बिना एग्जिस्ट ही नहीं कर सकते, उनके लिए बीफिंग एक साइंस है. जो मैंने किया है ना, उसमें कोई साइंस नहीं है. अगर कुछ लगता है कि अड्रेस करना चाहिए, तो कर देता हूं. मेरे लिए ये ज्यादा आर्ट है.”

Image
तल्हा ने अपने शुरुआती करियर में माचो इमेज और वल्नरेबिलिटी को बैलेंस करना Eminem से सीखा. (फोटो- X)
भारत विरोधी पोस्ट भी कर चुके हैं

तल्हा अंजुम साल 2020 में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में शोज़ करने वाले थे. जिससे ठीक पहले भारत में X यूजर्स ने उनके पुराने पोस्ट खंगालने शुरू कर दिए. एक पोस्ट में वो विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाते दिखे. कई ऐसे पोस्ट थे जिनमें वो पीएम मोदी को टेररिस्ट कहते हैं और आजाद कश्मीर की बात करते हैं. ये सारे पोस्ट बाद में उनकी प्रोफाइल से डिलीट हो गए.

xx
विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाया.

11 अगस्त 2019 को किए एक पोस्ट में तल्हा अंजुम ने पीएम मोदी को बेवकूफ कहा था. उन्होंने X पोस्ट में लिखा.

“पाकिस्तान को कभी कश्मीर के लिए लड़ना ही नहीं पड़ा था. जिन्ना साहब ने तो कहा था कि कश्मीर तो हमारे गोद में अपने आप पका फल की तरह गिर जाएगा. लेकिन नेहरू उस टाइम politically भी strong थे, militarily भी तैयार थे. मोदी अगर सोचते हैं कि आज भी वही सिचुएशन है, तो वो बेवकूफ हैं. पाक तो हमेशा से कश्मीरियों की आजादी के लिए लड़ता आया है.” 

x
तल्हा का X पोस्ट.
तल्हा के डिस ट्रैक्स

साल 2019 में रणवीर सिंह की Gully Boy रिलीज हुई थी. ये फिल्म देखकर भारत में लोगों को हिप-हॉप के बारे में पता चला था. फिल्म के रियल-लाइफ इंस्पिरेशन रहे Naezy से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि वो तल्हा अंजुम को जानते हैं क्या? तो नेज़ी ने कह दिया, मुझे तो पता ही नहीं! बस फिर क्या, तल्हा ने ऐसा खतरनाक डिस ट्रैक ड्रॉप किया कि इंटरनेट पर आग लग गई. ट्रैक इतना हार्ड हिटिंग था कि तल्हा रातों-रात ट्रेंडिंग टॉप पर पहुंच गए. अब तो बादशाह जैसे मेनस्ट्रीम सिंगर भी तल्हा के टैलेंट को रिकग्नाइज करते हैं.

x
2024 में उन्होंने “Kaun Talha” रिलीज किया.

2024 में उन्होंने “Kaun Talha” रिलीज किया. जो सीधा जवाब था इंडियन रैपर Naezy को. इसके अलावा “100 Bars” (जिसे फैंस “Ye Wala Diss Hai” भी कहते हैं) पूरा का पूरा Sunny Khan Durrani पर तंज कसा गया था. 2019 में आया “Jawab e Shikwa” (aka Diss 18+) भी उस वक्त का बम था. जबकि SoundCloud पर मौजूद “32 Bor” को भी ज्यादातर लोग डिस ट्रैक ही मानते हैं. लोकल सीन में तल्हा का Nabeel Akbar समेत कई रैपर्स के साथ लंबा बीफ चला और हर बार जब वो माइक थामते हैं तो आग के अलावा कुछ बचता नहीं.

तल्हा के गाने किसी भी सीमा से नहीं बंधे हैं. उनके ट्रैक्स स्पॉटिफाई पर करोड़ों स्ट्रीम्स बटोर चुके हैं, और वो पाकिस्तानी युवाओं के अलावा भारत, बांग्लादेश तक के फैंस का दिल जीत चुके हैं. वो अक्सर कहते हैं कि संगीत नफरत की दीवारें तोड़ता है. नेपाल कॉन्सर्ट का ये वाकया उसी फिलॉसफी का जीता-जागता उदाहरण है. विवाद के बावजूद, तल्हा ने साबित कर दिया कि आर्ट में देशभक्ति से ऊपर दोस्ती है.

वीडियो: दुनियादारी: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद इस्लामाबाद में हुए धमाके, आसिम मुनीर परेशान क्यों हुए?

Advertisement

Advertisement

()