The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who is Anand Pandit whose 60 birthday party was attended by Amitabh, Shahrukh and Salman Khan along with others

कौन हैं आनंद पंडित, जिन्हें बर्थडे विश करने के लिए पूरा बॉलीवुड एक साथ जमा हो गया?

Anand Pandit की बर्थडे पार्टी में Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan के साथ Salman Khan की मुलाकात ने महफिल लूट ली.

Advertisement
anand pandit, salman khan, abhishek bachchan, srk
आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, आनंद पंडित, सलमान खान और अभिषेक बच्चन.
pic
श्वेतांक
22 दिसंबर 2023 (Updated: 22 दिसंबर 2023, 07:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 दिसंबर को Anand Pandit का बर्थडे था. उन्होंने इसके लिए एक भव्य पार्टी रखी. यहां देश के तमाम सुपरस्टार्स ने हाजिरी लगवाई. आनंद के 60वीं बर्थडे पार्टी में Amitabh Bachchan से लेकर Shahrukh Khan, Salman Khan, Hrithik Roshan, Kajol, Kartik Aaryan, Abhishek Bachchan, Manoj Bajpayee, Randeep Hooda, Sunny Leone समेत कई फिल्म स्टार्स नज़र आए. मगर इस इवेंट से बाहर आए एक वीडियो ने महफिल लूट ली. इस वायरल वीडियो में सलमान, अमिताभ और अभिषेक बच्चन से गले मिलते नज़र आ रहे हैं. मगर ये आनंद पंडित हैं कौन, जिन्हें बड्डे विश करने के लिए पूरा बॉलीवुड जमा हो गया?  

आनंद पंडित फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर, प्रोड्यूसर और रियल एस्टेट डेवलपर हैं. उन्होंने 2015 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स' शुरू की. तब से लेकर अब तक वो 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सरकार 3', 'टोटल धमाल', 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'द बिग बुल' और 'चेहरे' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'प्यार का पंचनामा 2', 'सत्यमेव जयते' और 'डॉक्टर जी' समेत कई फिल्मों से बतौर डिस्ट्रिब्यूट भी जुड़े रह चुके हैं. इसी साल आई कन्नड़ा फिल्म 'कब्ज़ा' से आनंद ने साउथ इंडियन इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर कदम रखा. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस, डिस्ट्रिब्यूट और प्रेज़ेंट किया था. 2023 में अब तक आनंद की 6 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. आने वाले दिनों में उनकी रणदीप हुडा स्टारर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' और 'ऐसा पहली बार हुआ' जैसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.

आनंद पंडित सिर्फ फिल्में ही नहीं रियल एस्टेट बिज़नेस में भी इन्वॉल्व हैं. उन्होंने लोटस डेवलपर्स (Lotus Developers) नाम की एक रियल एस्टेट कंपनी शुरू की, जो महाराष्ट्र में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और ऑफिस स्पेसेज़ बनाता है.  

21 दिसंबर को इन्होंने मुंबई में 60वां जन्मदिन मनाया. पार्टी वाले वेन्यू पर बकायदा एक स्टेज बनाया गया था. जिस पर चढ़कर गेस्ट लोग माइक पर आनंद को जन्मदिन की शुभकानाएं दे रहे थे. इस इवेंट को सिंगर सोनू निगम होस्ट कर रहे थे. शाहरुख खान ने आज कल पब्लिक इवेंट्स में हिस्सा लेना बंद कर दिया है. मगर इस पार्टी में वो भी देखे गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वो नील नितिन मुकेश का हाथ चूमते दिखाई पड़ रहे हैं. मगर जो वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, उसमें सलमान, अमिताभ और अभिषेक नज़र आ रहे हैं. सलमान खान जैसे ही आनंद को बर्थडे विश करने के लिए स्टेज पर चढ़े, उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन से हो गई. ये तीनों लोग गले मिले. थोड़ी-बहुत बातचीत हुई. सलमान, बच्चन फैमिली के साथ बहुत कम मौकों पर देखे जाते हैं. क्योंकि ऐश्वर्या राय के साथ उनकी हिस्ट्री रह चुकी है. प्लस आज कल उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई तरह की खबरें चल रही हैं. ऐसे में अमिताभ, अभिषेक और सलमान का मिलना खबर बन गया. 
 

Advertisement