The Lallantop
Advertisement

'परदेस' वाली महिमा चौधरी आज कल कहां हैं?

जिन सुभाष घई ने इन्हें लॉन्च किया, उन्होंने ही पैसे के लिए महिमा को कोर्ट घसीट दिया. एक्सीडेंट में चेहरा बिगड़ने से लेकर मीडिया के साथ हुए विवाद की पूरी कहानी.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'परदेस' के दो सीन्स में शाहरुख के साथ महिमा. आखिरी तस्वीर में एक्सीडेंट से उबरने के बाद महिमा.
pic
श्वेतांक
13 अप्रैल 2021 (Updated: 13 अप्रैल 2021, 01:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महिमा चौधरी. वो एक्ट्रेस जिनकी पहली फिल्म ने दुनियाभर में तूफान मचा दिया. मगर लॉन्च करने वाले फिल्ममेकर ने ही उन्हें कोर्ट में घसीट लिया. इससे निपटीं, तो सामना एक जानलेवा एक्सीडेंट से हुआ, जिसने उनका चेहरा खराब कर दिया. पर्सनल लाइफ, मीडिया के साथ विवाद और कई फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस ने उनके करियर को कभी वो उड़ान नहीं दी, जिसका सपना लेकर महिमा मुंबई आई थीं. आज हम महिमा  की कहानी विस्तार से जानेंगे.

# फिल्मों में आने से पहले ही आमिर खान के साथ काम कर चुकी थीं महिमा महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर, 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था. मम्मी-पापा ने नाम रखा था ऋतु चौधरी. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई लोकल डाउन हिल स्कूल में हुई. आगे की पढ़ाई के लिए ऋतु का दाखिला लॉरेटो कॉलेज में हुआ. मगर वो कुछ करना चाहती थीं. मॉडलिंग-एक्टिंग के मक़सद से ऋतु बंबई आ गईं. पहला ब्रेक मिल एक ऐड फिल्म में. ऐड था कोल्ड-ड्रिंक कंपनी पेप्सी का. इसमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ ऋतु चौधरी भी नज़र आई थीं. उन दिनों टीवी पर आने वाले इंडिया के मैच के बीच में इसे दिखाया जाता था. इसलिए ये ऐड बड़ा पॉपुलर हुआ. इस ऐड के बाद ऋतु वापस दार्जिलिंग चली गईं. कैमे नाम के साबुन के लॉन्च कैंपेन के लिए उन्हें वापस बंबई बुलाया गया. ऋतु ने वो ऐड किया और मुंबई में सेटल होने का प्लान बना लिया. ऋतु काम तो फिल्मों में करना चाहती थीं. मगर उन्हें लगता था कि वो अभी फिल्मों के लिए रेडी नहीं हैं. पेप्सी ऐड के फौरन बाद मणिरत्नम ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की. स्क्रीनटेस्ट से लेकर कागज़ी कार्रवाई सब हो गई. ऋतु घर आईं और मणिरत्नम की फिल्म करने से मना कर दिया. क्योंकि वो रेडी नहीं थीं. खुद को फिल्म रेडी करने के लिए वो टीवी शोज़ किया करती थीं. वो चैनल वी के लिए बतौर वीडियो जॉकी भी काम कर रही थीं. मणिरत्नम के बाद ऋतु को फिरोज़ खान और विनोद चोपड़ा जैसे फिल्ममेकर्स ने भी अप्रोच किया. ऋतु, विनोद की फिल्म में काम करने वाली थीं. मगर वो फिल्म शेल्व हो गई. 1998 में उसे 'करीब' नाम से रिलीज़ किया गया. ऋतु वाले रोल में शबाना रज़ा नाम की एक लड़की को कास्ट किया गया था. अब उन्हें नेहा बाजपाई के नाम से जाना जाता है. वो एक्टर मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं. खैर, हम ये कह रहे थे कि ऋतु चौधरी ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी. महिमा चौधरी का आमिर-ऐश्वर्या स्टारर पेप्सी ऐड आप नीचे देख सकते हैं:
# फिल्मों में कैसे आईं महिमा चौधरी? ऐड फिल्म्स और टीवी शोज़ में देखने के बाद शोमैन सुभाष घई ने ऋतु को अपनी अगली फिल्म ऑफर की. मगर उन्हें हीरोइन का नाम ऋतु चौधरी ठीक नहीं लग रहा था. उन्होंने ऋतु का नाम बदलकर महिमा कर दिया. मीनाक्षी शेषाद्री, माधुरी दीक्षित और मनीषा कोईराला के बाद सुभाष घई की नई डिस्कवरी महिमा चौधरी. घई शाहरुख खान और महिमा चौधरी को लेकर 'परदेस' नाम की फिल्म बना रहे थे. ये फिल्म रिलीज़ होकर दुनियाभर में बड़ी हिट साबित हुई. महिमा को मिला था ड्रीम लॉन्च. मगर इस लॉन्च में कई ग्लीच थे. इस पर आगे बात करेंगे. बहरहाल, 'परदेस' की रिलीज़ के बाद महिमा की मुलाकात राम गोपाल वर्मा से हुई. रामू ने कहा कि वो एक गैंगस्टर फिल्म बनाने जा रहे हैं, उसमें एक छोटा सा रोल है. महिमा को कहानी अच्छी लगी. उन्होंने हां कर दी. सुभाष घई ने उन्हें टोका. कहा- इतनी बड़ी फिल्म से लॉन्च होकर इतनी छोटी फिल्म करोगी. मगर रामू की फिल्म की शूटिंग महिमा को बताए तारीख से एक दिन पहले शुरू हो गई. किसी और हीरोइन के साथ. ये फिल्म थी 'सत्या' और हीरोइन थीं उर्मिला मातोंडकर.
फिल्म 'परदेस' के एक सीन में शाहरुख खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ महिमा चौधरी.
फिल्म 'परदेस' के एक सीन में शाहरुख खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ महिमा चौधरी.

# जब महिमा को लॉन्च करने वाले सुभाष घई ने पैसे के लिए उन्हें कोर्ट में घसीट दिया! महिमा और सुभाष घई के बीच सबसे बड़ा विवाद था कॉन्ट्रैक्ट को लेकर. इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि अगले पांच साल तक घई की परमिशन के बिना महिमा कोई फिल्म, टीवी शो, स्टेज शो या मॉडलिंग असाइनमेंट नहीं कर सकतीं. इस कॉन्ट्रैक्ट में ये भी लिखा था कि वो 'परदेस' के बाद घई के साथ तीन और फिल्में करेंगी. उन्हें पहली फिल्म के लिए 5 लाख रुपए, दूसरी फिल्म के लिए 7 लाख रुपए और तीसरी फिल्म के लिए 10 लाख रुपए मिलेंगे.
मगर दिक्कत तब शुरू हुई, जब महिमा ने कॉन्ट्रैक्ट की अवमानना शुरू की. कॉन्ट्रैक्ट के एक क्लॉज़ के मुताबिक महिमा ऐड फिल्म्स, फीचर फिल्म और डांस टूर से आई कमाई का 35 परसेंट हिस्सा घई के प्रोडक्शन हाउस मुक्ता आर्ट्स के स्टाफ फंड में देंगी. ये कॉन्ट्रैक्ट 9 अगस्त, 2002 तक वैलिड था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक न चलने से घई महिमा से इतने नाराज़ हुए कि पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया. उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'ताल' से महिमा को बाहर कर ऐश्वर्या राय को साइन कर लिया.
फाइनली इन दोनों के बीच का ये मामला कोर्ट पहुंच गया. मगर छीछा-लेदर के डर से दोनों पार्टियों ने समझौता कर लिया. कॉन्ट्रैक्ट टूट गया. आगे महिमा ने कभी सुभाष घई के साथ काम नहीं किया.
एक फोटोशूट के दौरान अपनी शागिर्द ऋतु उर्फ महिमा चौधरी के साथ सुभाष घई.
एक फोटोशूट के दौरान अपनी शागिर्द ऋतु उर्फ महिमा चौधरी के साथ सुभाष घई.

# जब एक कार एक्सीडेंट में महिमा चौधरी के चेहरे में शीशे के कई टुकड़े घुस गए घई विवाद के बाद महिला की लाइफ सॉर्ट आउट हो रही थी. उन दिनों वो अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'दिल क्या करे' में काम कर रही थीं. बैंगलोर में फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन था. सुबह साढ़े पांच बजे तैयार होकर महिमा 15-20 मिनट दूर फिल्म के सेट पर जा रही थीं. रॉन्ग साइड से आ रही एक दूध वाली वैन ने उनकी कार को बुरी तरह ठोक दिया. इस एक्सीडेंट में महिमा का चेहरा छोड़ शरीर के किसी हिस्से पर चोट नहीं आई थी. खिड़की के पास बैठने की वजह से उनके चेहरे में शीशे के ढेर सारे टुकड़े घुस गए थे.
फटाफट उन्हें बैंगलोर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर अजय ने कहा कि उनका इलाज बंबई में होना चाहिए. क्योंकि वहां उनकी जान पहचान के अच्छे डॉक्टर्स हैं. महिमा को मुंबई लाया गया. चोट तो थी मगर शूटिंग की भी जल्दी थी. क्योंकि सिर्फ एक दिन का शूट बचा था. हालांकि अजय ने महिमा पर किसी तरह की प्रेशर नहीं डाला. वो उन्हें ठीक होने का समय दे रहे थे. जब महिमा के चेहरे के घाव भर गए, तो वो चुपके से फिल्म की आखिरी दिन की शूटिंग निपटाने सेट पर आईं. मगर कुछ मीडियावालों ने दूर से उनकी फोटो खींच ली. इसमें महिमा के चेहरे का दाग नज़र आ रहा था. महिमा अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताती हैं कि मशहूर फिल्म मैग्ज़ीन स्टारडस्ट ने उस तस्वीर को अपनी मैग्ज़ीन में छाप दिया. उस फोटो के साथ ये हेडलाइन लिखी हुई थी-

''We can actually call her scarface''

यानी हम वाकई उन्हें स्कारफेस बुला सकते हैं.
'स्कारफेस' का इस्तेमाल यहां लिटरल और मेटाफर दोनों तरीके से किया गया. 'स्कारफेस', अल पचीनो की बड़ी चर्चित फिल्म का नाम है. वहीं स्कारफेस का शाब्दिक अर्थ होता है, जिसके चेहरे पर कटने, जलने या छिलने के निशान हों. ये चीज़ महिमा को बड़ी खली.
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी प्रकाश झा डायरेक्टेड फिल्म 'दिल क्या करे' के एक सीन में अजय के साथ महिमा.
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी प्रकाश झा डायरेक्टेड फिल्म 'दिल क्या करे' के एक सीन में अजय के साथ महिमा
.
# 'धड़कन' और 'तेरे नाम' ने कैसे महिमा के करियर को नुकसान पहुंचाया? जब महिमा चोट से उबरकर वापसी करने जा रही थीं, तब उनकी मुलाकात फिल्ममेकर धर्मेश दर्शन से हुई. धर्मेश की पिछली फिल्म 'मेला' साल 2000 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. मगर उनके पास 'धड़कन' नाम की एक दूसरी फिल्म तैयार थी. इस फिल्म के आखिर में सुनील शेट्टी का किरदार मर जाने वाला था. मगर धर्मेश ने इस फिल्म को थोड़ा मॉडर्न टच देने का प्लैन बनाया. उन्होंने महिमा के साथ मुलाकात में धड़कन का भी ज़िक्र किया. वो चाहते थे कि महिमा इस फिल्म में एक छोटा सा रोल करें. महिमा ने उस वक्त कुछ नहीं कहा. मगर उन्होंने तय कर लिया था कि फिल्मों में अब गेस्ट अपीयरेंस नहीं करने हैं. धर्मेश को मना करने के लिए महिमा अपने मैनेजर के साथ उनके आवास पर पहुंचीं. धर्मेश ने कहा कि वो महिमा को 'धड़कन' दिखाना चाहते हैं. फिल्म देखने के दौरान महिमा सुनील शेट्टी के किरदार के लिए बुरा फील करने लगीं. क्योंकि फिल्म के ओरिजिनल वर्ज़न में ये किरदार मर जाता है. इसी वजह से वो इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के लिए तैयार हो गईं. फिल्म में उनके हिस्से एक गाना और कुछ सीन्स थे. 'अक्सर इस दुनिया' में नाम का गाना बड़ा हिटा हुआ. इस गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

मगर ना-ना करते हुए महिमा ने सलमान खान 'तेरे नाम' में भी कैमियो किया. वो फिल्म के गाने 'ओ जाना' में सलमान के साथ नज़र आती हैं. मगर इस तरह के रोल्स की वजह से लोगों ने महिमा को सीरियस रोल्स में अप्रोच करना बंद कर दिया. हालांकि 'लज्जा', 'दिल है तुम्हारा', 'LOC कारगिल' और 'बागबान' जैसी फिल्मों में उनके काम को पसंद किया गया. मगर धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड की सो कॉल्ड बड़ी फिल्में मिलनी बंद हो गईं. वो आगे 'फिल्म स्टार', 'होम डिलीवरी' और 'सैंडविच' जैसी घिसी-पिटी फिल्मों में नज़र आईं. # आज कल कहां हैं महिमा चौधरी? महिमा चौधरी 2016 में आखिरी बार बांग्ला भाषा की फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में नज़र आई थीं. 2008 में आई 'गुमनाम' उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी. फिल्मों से दूर होने के बाद महिमा ने अपनी फैमिली स्टार्ट की. उन्होंने 2006 में आर्किटेक्ट-बिज़नेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें अरियाना नाम की बिटिया हुई. मगर उनकी शादी बहुत खुशहाल नहीं रही. बात-बात पर लड़ाई होने लगी. इस चीज़ ने महिमा को इतना परेशान किया कि उन्हें दो बार अपना बच्चा खोना पड़ा. उन्हें मिसकैरेज हो गया. 2013 में बॉबी और महिमा ने कानूनी तरीके से अलग होने का फैसला किया. बच्ची की कस्टडी को लेकर भी लड़ाई हुई. मगर अरियाना मां के हिस्से आईं. तमाम वर्क कमिटमेंट्स के साथ महिमा ने अपना ये समय अपनी बिटिया को बड़ा करने में लगाया. कुछ समय पहले महिमा का नाम एक स्टिंग ऑपरेशन में आया था. इस वीडियो में उन्हें सत्ताधारी पार्टी के समर्थन में पैसे लेकर फर्जी ट्वीट करने का ऑफर स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है. फिलहाल महिमा अपनी बिटिया के साथ मुंबई में ही रहती हैं. अभी उनकी फिल्मों में वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
अपनी बिटिया अरियाना के साथ महिमा चौधरी.
अपनी बिटिया अरियाना के साथ महिमा चौधरी.


Advertisement