लड़कों ने दिव्या दत्ता से बदतमीज़ी की, फिर सोनू निगम ने कुछ ऐसा किया कि ज़िंदगीभर याद रखेंगे
कहानी अमेरिका के एक हॉल की है. AC बंद हुआ और कुछ लड़के हूटिंग करने लगे. उसके बाद Sonu Nigam ने उनकी क्लास लगा दी.

Divya Dutta अपने करियर के शुरुआती दिनों में थीं. एक्टिंग के साथ-साथ वो शोज़ भी होस्ट किया करती थीं. एक बार वो Sonu Nigam के साथ शो करने अमेरिका गईं. उन्होंने स्टेज पर आकर शो होस्ट करना शुरू किया. तभी कुछ लड़के मिलकर माहौल बिगाड़ने लगे. उन लोगों ने हूटिंग करनी शुरू कर दी. ये खबर सोनू निगम तक पहुंची. वो दौड़कर स्टेज पर पहुंचे और उन लड़कों की क्लास लगा दी. दिव्या हाल ही में द लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. वहां दिव्या ने इस घटना के पीछे की पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया:
मेरी मम्मी शेर बहुत अच्छा लिखती थीं. मैं उनके शेर लेकर जाती थी. और उन्हें पढ़ कर शो के साथ जोड़ देती थी. वहां पर AC बंद हो गए थे. और सब को गर्मी लगने लगी. आगे वाली पांच रो में कुछ लड़के बैठे थे. उन लोगों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. मुझे हूटिंग से काफी खौफ था कि कोई हूटिंग न कर दे. मुझे हूटिंग से रिजेक्टेड फील होता था. मुझे फील होता था कि लोग मुझे स्टेज पर नहीं चाहते हैं.
उस दिन जब ये हुआ मैं तब भी रोने लग गई और मैं वापस चली गई. किसी ने सोनू को बताया कि मैं रो रही हूं. जिस पर सोनू को बहुत गुस्सा आ गया. सोनू स्टेज पर गए और ऑडियंस से कहा कि हम आपके देश से आए हैं. आपको एंटरटेन करने आए हैं. आप लोगों को जितनी गर्मी लग रही है, हमें भी उतनी ही लग रही है. हम तो आपको अच्छी मेमरी देकर जा रहे हैं. लेकिन आप हमें क्या मेमरी दे रहे हैं. एक लड़की जो नई आई है, आपको एंटरटेन करने की कोशिश कर रही है, आपने उसके साथ इस तरह का बिहेवियर किया. उसके बाद दिल से सब को बुरा लगा कि हमनें ये क्या कर दिया. सोनू ने कहा कि जब तक आप इस लड़की को चीयर-अप नहीं करेंगे हम शो नहीं शुरू करेंगे. सोनू की इस बात के बाद लोगों ने मेरे लिए खूब ताली बजाई.
दिव्या ने आगे ये भी बताया कि उस शो के दौरान सोनू ने उन्हें सलाह दी जिसे वो आज भी फॉलो करती हैं. सोनू ने उस दिन उन्हें सलाह दी कि हमेशा ऑडियंस को देखकर बात करो. लाइन याद मत किया करो. दिव्या ने आगे कहा कि उसके बाद से वो कभी स्क्रिप्ट की लाइनें याद नहीं करती हैं. वो लोगों से बात कर के ही होस्ट करती हैं.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: दिव्या दत्ता ने शाहरुख, सलमान, इरफान पर जो बताया, पक्का पहले ना सुना होगा!