The Lallantop
Advertisement

राजपाल यादव 26 हज़ार की हेयरस्टाइल बनाकर गए, डायरेक्टर ने सिर पर कटोरा रखवाकर बाल उड़ा दिए

राजपाल बताते हैं कि वो 26,000 में बाल कटवाकर खुद को हीरो समझ रहे थे, प्रियदर्शन के सेट पर पहुंचे. उनके बाल देखते ही प्रियन अपने असिस्टेंट को गरियाने लगे.

Advertisement
rajpal yadav chup chup ke comedy movie
राजपाल यादव के किरदार बांड्या के लुक के पीछे की कहानी क्या थी.
pic
यमन
23 जून 2023 (Updated: 25 जून 2023, 02:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2004 की बात है. Rajpal Yadav की ‘हंगामा’ और ‘जंगल’ जैसी फिल्में आ चुकी थीं. वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमा चुके थे. अपना दायरा बढ़ाने के लिए नया काम तलाश रहे थे. उसी दौरान एक दिन प्रियदर्शन का फोन आया. उन्होंने कहा कि राजपाल, मुझे तुम्हारे 40 दिन चाहिए. राजपाल के लिए ये हैरानी वाली बात थी. आमतौर पर प्रियदर्शन एक्टर्स का ज़्यादा टाइम एक साथ नहीं मांगते थे. राजपाल को लगा कि कोई बड़ा रोल है. तभी उन्होंने महीने भर से ऊपर का टाइम मांगा है. वो प्रियदर्शन के सामने पूरी तैयारी के साथ जाना चाहते थे. एकदम हीरो बनकर. वही बनने के लिए पहुंच गए आलिम हकीम के पास. आलिम सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं. बड़े एक्टर्स वगैरह सब उनके पास ही बाल बनवाते. आलिम एक बार कैंची चलाते और बिल हज़ारों का बन जाता. 

खैर राजपाल के बालों पर काम शुरू हुआ. चार घंटों तक चला. चार असिस्टेंट कैंची, कंघी और अन्य चीज़ें हाथ में लेकर लगातार काम करते रहे. राजपाल का नया लुक तैयार था. शीशे में देखते हुए बालों में हाथ फेरकर खुद को पूरा हीरो मान रहे थे. उत्साहपूर्वक प्रियदर्शन के सेट पर पहुंच गए. उम्मीद थी कि प्रियन देखकर खिलखिला उठेंगे. लेकिन वो बिफर पड़े. मलयालम में अपने असिस्टेंट को गालियां देने लगे. कि क्या तुम बेवकूफ हो. तुम्हें मालूम नहीं कि क्या करने को कहा था. ये स्थिति राजपाल की समझ से बाहर थी. राजपाल यादव हाल ही में Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट आए थे. वहीं उन्होंने ये किस्सा साझा किया. आगे बताया,

प्रियन जी अकेले में अपने असिस्टेंट को गालियां दे रहे थे. फिर उन्होंने मुझे बुलाया और एक शख्स के साथ भेज दिया. वो मुझे लेकर गए. एक कुर्सी पर बिठाया. कसम भगवान की मेरे सिर पर एक कटोरी रखी. और उसके आसपास के बाल काटने लगे.                     

राजपाल ने बताया कि ‘चुप चुप के’ में उनके कैरेक्टर बांड्या का लुक ऐसे तैयार हुआ था. सिर पर कटोरी रखी और आसपास के बाल उड़ा दिए. इस नए हेयरकट के बाद वो आलिम से मिले. आलिम देखकर दंग थे. राजपाल ने कहा कि तुम्हारी कोई गलती नहीं. फिल्म की यही मांग थी. राजपाल ने बताया कि आलिम ने अपने हेयरकट का एक भी रुपया चार्ज नहीं किया था. ऐसा किसी नाराज़गी की वजह से नहीं था. दरअसल राजपाल और आलिम करीबी दोस्त थे. इस वजह से भाईचारे में उन्होंने पैसे नहीं लिए. राजपाल यादव का Guest in The Newsroom वाला एपिसोड आप नीचे देख सकते हैं:

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: राजपाल यादव ने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई? ढोल-2 फिल्म, शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर ये बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement