The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Alka Yagnik heard Ek Do Teen song lyrics and thought it was a joke

जब अलका याग्निक ने 'एक दो तीन' गाना सुना और उन्हें लगा कि मज़ाक चल रहा है

अलका बताती हैं कि वो जब भी ये गाना सुनती हैं, उन्हें खामियां नज़र आती हैं.

Advertisement
alka yagnik madhuri dixit ek do teen song
आगे चलकर 'एक दो तीन' ब्लॉकबस्टर गाना बना.
pic
यमन
17 फ़रवरी 2023 (Updated: 17 फ़रवरी 2023, 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘एक दो तीन’. गिनती नहीं कर रहे, बात हो रही है गाने की. माधुरी दीक्षित का गाना. फिल्म ‘तेज़ाब’ का गाना. लेकिन सबसे ज़रूरी बात, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का गाना. अलका याग्निक का गाना. उनके सबसे बड़े हिट गानों में से एक. हालांकि वो बात अलग है कि इसे सुनकर अलका को शुरू में निराशा हुई थी. पहली बार सुनकर लगा था कि उनके साथ कोई मज़ाक हो रहा है. MTV बकरा के दौर से पहले वाला मज़ाक. खैर ये बात अलका याग्निक ने हालिया इंटरव्यू में खुद बताई है. 

फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए इस गाने से पहले परिचय का वाकया बताया. अलका बताती हैं:

लक्ष्मी जी (लक्ष्मीकांत) का पान मुंह में रहता था. उन्होंने मुझसे कहा, ‘लिखो एक दो तीन चार पांच छह सात आठ’. मैं हैरान थी. मैंने सोचा कि ये क्या मज़ाक कर रहे हैं मेरे साथ. लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, क्योंकि मुझे उनसे डर लगता था. वो जब आसपास होते थे तो मैं चुप ही रहती थी. 

ek do teen
‘एक दो तीन’ गाने से माधुरी दीक्षित का स्टिल. 

अलका कहे अनुसार लिखने लगीं. लेकिन उसके बाद दूसरी लाइन लिखी. फिर तीसरी लाइन लिखी. उसके बाद अंतरे लिखे. इतना लिखते-लिखते अलका का पूरा नज़रिया बदल गया. उन्हें लगा कि क्या कमाल का गाना है. कमाल के बोल हैं. अलका बताती हैं कि जिस तरह गाना आगे बढ़ता है, उसे गाकर उन्हें मज़ा आया. अलका के लिए इस क्लासिक गाने की याद सिर्फ इसी वजह से खास नहीं रही. उन्हें पूरा गाना दीवार से सटकर गाना पड़ा था. हुआ ये कि इस गाने के लिए लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को 60 लोगों का कोरस चाहिए था. रिकॉर्डिंग होने वाली थी महबूब स्टूडियो में. अलका बताती हैं कि स्टूडियो में काफी कम जगह है. इसलिए इतने सारे लोगों को फिट करने के चक्कर में उन्हें दीवार से चिपककर गाना पड़ा. 

अलका ने इसी इंटरव्यू में बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के बाद वो उससे बेहद निराश हुई थीं. उन्होंने लक्ष्मीकांत से दरख्वास्त की कि उन्हें फिर से गाने को रिकॉर्ड करने दिया जाए. लेकिन वो नहीं माने. अलका बताती हैं कि आज भी जब वो गाना सुनती हैं, तो उसकी खामियां साफ नज़र आती हैं. वो यही सोचती हैं कि गाने के कुछ हिस्सों पर बेहतर काम किया जा सकता था.

वीडियो: सरोज खान की मौत पर माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

Advertisement