The Lallantop
Advertisement

आईफोन था फिर भी प्रिज्मा एप से फोटो नहीं डाली, AAP विधायक गिरफ्तार

AAP के विधायक ऐसे ही उठाए जाते रहे तो विधानसभा वैगन आर में लगेगी या हवालात में.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic image- Reuters
pic
आशीष मिश्रा
27 जुलाई 2016 (Updated: 27 जुलाई 2016, 10:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दो-तीन रोज पहले की बात है. एक ही दिन में आम आदमी पार्टी के दो नेता गिरफ्तार हो गए. दोनों नेता विधायक थे. आम आदमी पार्टी में यही होता है. जिस नेता का नाम आपको पता होता है. वो विधायक होता है. और जो विधायक होता है, वो गिरफ्तार हो जाता है. लोग कहते हैं हम जनता की सेवा के लिए विधायक बने हैं, आम आदमी पार्टी वाले बेचारे गिरफ्तार होने के लिए विधायक बनते हैं. एक को तो चलती प्रेस कांफ्रेंस से उठा लिया गया था. यही हाल रहा तो पांच साल होते-होते ऐसा समय आएगा कि दिल्ली की विधानसभा में उतने ही आप विधायक बचेंगे, जितने बीजेपी के हैं. छह विधायक केजरीवाल की वैगन- आर में बैठकर सदन चले जाएंगे. पक्ष-विपक्ष में हेल-मेल होगा. बाकी विधायक हवालात से स्काइप पर विधानसभा अटेंड करेंगे. ऐसे-ऐसे तरीकों से पकड़ाए हैं, जैसे-जैसे नए तरीकों से एंग्री बर्ड्स में लेवल बनते हैं. एक आंकलन किया है. किन-किन वजहों से आम आदमी पार्टी के बाकी बचे विधायक गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
1. महीने में सत्ताईसवीं बार लौकी की सब्जी नहीं खाई, आप विधायक गिरफ्तार
2. स्कूल में खड़िया खाता था, बीस साल बाद हुआ खुलासा, आप विधायक गिरफ्तार
3. हफ्ते में दूसरी बार पहन ली सेम कमीज, आप विधायक गिरफ्तार, पुलिस ने नहीं दिया पतलून बदलने का भी मौक़ा
4. नाक खोद नकमिटनियां विधानसभा की टेबल के नीचे चिपका रहा था, कैमरे ने कैद किया, आप विधायक फेफराई अंगुली समेत गिरफ्तार
5. दारु का चखना खा जाता था, दोस्तों ने की शिकायत, पुलिस ने नमकीन की पन्नी के साथ धरा
6. गेम ऑफ थ्रोंस का स्पॉइलर देने का आरोप, टोरेंट से पायरेसी के आरोप में आप विधायक गिरफ्तार
7. सलमान खान की फिल्म का ट्विटर पर दिया खराब रिव्यू, थिएटर से निकलते ही आप विधायक गिरफ्तार
8. आईफोन होने के बावजूद प्रिज्मा एप से फोटो नहीं डाली, आप विधायक मोबाइल चार्ज करते हुए गिरफ्तार
9. गर्लफ्रेंड की फोटो तीन घंटे तक लाइक नहीं की, पुलिस ने आप विधायक को फेसबुक पर लोग आउट का मौक़ा दिए बिना किया गिरफ्तार
10. दिन में एक भी बार नहीं साधा मोदी पर निशाना, बॉस को नहीं भेजी वर्क रिपोर्ट, आप विधायक गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement