The Lallantop
Advertisement

'छावा' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद महेश बाबू थे?

खबरें थीं कि लक्ष्मण उतेकर ने एक साल तक उनका इंतज़ार किया लेकिन महेश बाबू की फिल्म में दिलचस्पी नहीं थी.

Advertisement
Vicky
'छावा' बॉक्सऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है
pic
गरिमा बुधानी
20 फ़रवरी 2025 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jr NTR और Prashanth Neel की फिल्म का शूट शुरू, Mohanlal की Drishyam 3 अनाउंस, Chhaava के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद Mahesh Babu थे? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# बिना साउथ स्टार के फिल्म नहीं बनाना चाहता सन पिक्चर्स?

सलमान खान और एटली साथ में एक फिल्म करने वाले थे. जो फिलहाल के लिए होल्ड पर चली गई है. इसकी वजह कास्टिंग इशूज़ बताई जा रही हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है, जब कमल हासन और रजनीकांत की कास्टिंग वर्क आउट नहीं हुई तो एटली ने फिल्म में विल स्मिथ को लेने की सोची. सलमान ने एटली को विल स्मिथ से कनेक्ट करवाया. सब सही चल रहा था लेकिन अचानक सन पिक्चर्स ने डिमांड रखी कि सलमान के साथ फिल्म में कोई साउथ सुपरस्टार होना चाहिए. उनका मानना था कि अगर विल स्मिथ फिल्म में काम करेंगे तो वो इंटरनैशनल फिल्म हो जाएगी और वो नहीं चाहते थे कि उस इंटरनैशनल फिल्म में कोई साउथ का स्टार ना हो. इसलिए उन्होंने एटली को फिल्म होल्ड कर के इस पर दुबारा काम करने के लिए कहा. सलमान और एटली लगातार सन पिक्चर्स से बात कर रहे हैं और इस इशू को सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं.

# Jr NTR और प्रशांत नील की फिल्म का शूट शुरू

Jr NTR और प्रशांत नील की अगली फिल्म का शूट शुरू हो गया है. इसे 'ड्रैगन' नाम से बुलाया जा रहा है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. ये पहली बार है जब प्रशांत नील और जूनियर NTR साथ में काम करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म के सबसे बड़े एक्शन सीन्स की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगी. ये ग्रैंड स्केल पर शूट किया जाएगा.

# ऑफिशियली अनाउंस हुई मोहनलाल की 'दृश्यम 3'

मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और लिखा, "अतीत कभी चुप नहीं रहता." आगे उन्होंने लिखा, 'दृश्यम 3 कन्फर्म्ड. ये एक थ्रिलर फिल्म है, मलयालम सिनेमा के लिए गेमचेंजर साबित हुई. पहले और दूसरे पार्ट की तरह इसे भी जीतू जोसेफ डायरेक्ट करने वाले हैं.

# ऋतिक की 'वॉर 2' की रिलीज़  डेट कन्फर्म हो गई?

ऋतिक रौशन और Jr NTR की फिल्म का शूट लगभग पूरा होने वाला है. डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने इस बात की जानकारी दी. लल्लनटॉप सिनेमा को दिए इंटरव्यू में अब्बास ने कहा, "वॉर 2 का शूट लगभग ख़त्म हो चुका है. वो मेरे ख्याल से 25 अगस्त को आ रही है. मैंने वॉर 2 के डायलॉग्स किए हैं."

# लेटेंट विवाद पर पहली बार बोले समय रैना

इंडियाज़ गॉट लेटेंट वाले वाले विवाद के बाद समय रैना ने अपना पहला शो किया. उनका ये शो कनाडा में हुआ. जहां उन्होंने लेटेंट विवाद पर हल्की-फुल्की टिप्पणी की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, समय ने अपने इस शो में कहा,  ''इस शो पे बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई.'' समय ने आगे कहा, ''शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं...''

# 'छावा' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद महेश बाबू थे?

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि 'छावा' के लिए पहली पसंद महेश बाबू थे. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एक साल तक उनका इंतज़ार किया लेकिन महेश बाबू की फिल्म में दिलचस्पी नहीं थी. अब फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में लक्ष्मण उतेकर  ने इस पर बात करते हुए कहा कि फिल्म के लिए पहली पसंद विकी कौशल ही थे.

वीडियो: छावा ने इंडिया ही नहीं, अमेरिका में भी गदर काट दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement