हाल ही में Filmfare Awards के नॉमिनीज़ अनाउंस किये गए. 27 अप्रैल को मुंबई केकंवेंशन सेंटर में ये ऑर्गनाइज़ किये जाएंगे. सलमान खान अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे.फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस बार The Kashmir Files को सात कैटेगरीज़ में आठ नॉमिनेशनमिले. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड्स पर अपनी नाराज़गीज़ाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा. कहा कि वो ऐसेएंटी-सिनेमा और अनैतिक अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनना चाहते. देखें वीडियो.