The Lallantop
Advertisement

विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने नेटफ्लिक्स पर भी गदर काट रखा है

Netflix पर रिलीज़ हुई Maharaja ने गर्दा उड़ा रखा है. ओटीटी पर रिलीज़ होने के दूसरे हफ्ते ही इसको टोटल व्यूज़ में करीब 90.63 प्रतिशत का जंप मिला है.

Advertisement
Vijay Sethupathi
विजय सेतुपति की 'महाराजा' में अनुराग कश्यप की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
pic
मेघना
25 जुलाई 2024 (Published: 05:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Vijay Sethupathi की एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. नाम था Maharaja. एक बाप बेटी की कहानी. मूवी में Anurag Kashyap भी हैं. रिलीज़ के बाद से ही ये फिल्म थिएटर्स में तहलका मचा रही थी. कम बजट पर बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली थी. मगर जब से ये फिल्म ओटीटी पर आई इसने और भी ज़्यादा पॉपुलैरिटी बंटोर ली. तगड़े वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ये पिक्चर जनता के बीच पॉपुलर हो गई.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'महाराजा' ने गर्दा उड़ा रखा है. ओटीटी पर रिलीज़ होने के दूसरे हफ्ते ही इसको टोटल व्यूज़ में करीब 90.63 प्रतिशत का जंप मिला है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे हफ्ते में 'महाराजा' को नेटफ्लिक्स पर 6.1 मिलियन व्यूज़ और 14.4 मिलियन घंटे बार देखा गया. इतनी तगड़े नंबर के बाद भी नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में 'महाराज' तीसरे नंबर पर है. दूसरे नंबर पर 6.6 मिलियन व्यूज़ के साथ अजय देवगन की 'शैतान' है. पहले नंबर पर 8.9 मिलियन व्यूज़ के साथ 'क्रू' फिल्म का नाम है.

हालांकि 'महाराजा' ने कई पॉपुलर फिल्मों को व्यूज़ के मामले में दूसरे हफ्ते में ही पछाड़ दिया है. इसने 'लापता लेडीज़' को पीछे छोड़ा. जिसे दो हफ्तों में 5.6 मिलियन व्यूज़ मिले थे. फिर इसने अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को पछाड़ा. जिसे दो हफ्ते में 5.1 मिलियन व्यूज़ मिले थे. विजय सेतुपति की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

'महाराजा' में बारीकी से बुनी हुई डिटेल्स की बात हो रही है. फैन थ्योरीज़ चलाई जा रही हैं. लोग फिल्म के अलग-अलग सीन और अलग-अलग ऑब्जेक्ट्स के अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं. फिर वो चाहे विजय के किरदार महाराजा के कान में दिखने वाली पट्टी हो या एक-दो सीन में दिखाया गया सांप. फिल्म के स्क्रीनप्ले को खूब पसंद किया जा रहा है. जिस तरह कहानी सीधी-सीधी ना चलकर बह जाती है. वो लोगों को पसंद आ रहा है.

'महाराजा' की शुरुआत में आपको लगने लगेगा कि आपका दिमाग कहानी से आगे निकल रहा है. लेकिन जल्द ही फिल्म टेक-ओवर कर लेगी. सस्पेंस इतना टाइट है कि एंड तक आपको जकड़ कर रखेगा. अगर 'महाराजा' देखने का प्लान है तो सोशल मीडिया से दूर हो जाइए. एक भी स्पॉइलर मज़ा खराब कर सकता है. 

वीडियो: क्या है 'महाराजा', विजय-अनुराग की फिल्म जिस पर इतना हल्ला कट रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement