'लाइगर' को बॉयकॉट करने वालों से बोले विजय देवरकोंडा- 'कौन रोकेंगे, देख लेंगे'
बॉयकॉट के दौर में विजय देवरकोंडा का ये बयान बहादुरी भरा है. विजय का कॉन्फिडेंस ये भी बताता है कि वो अपनी फिल्म की क्वॉलिटी को लेकर आश्वस्त हैं.

'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आगामी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग उठनी शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' और ऋतिक रौशन की 'विक्रम वेधा' को बॉयकॉट करने के लिए ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में 'लाइगर' को बॉयकॉट किए जाने के सवाल पर विजय देवरकोंडा ने बढ़िया जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'लाइगर' बड़े मेहनत और प्यार से बनाई गई फिल्म है. वो देख लेंगे कि कौन लोग इसे रोकते हैं.
सोमवार को ANI से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा-
''लाइगर के साथ हमें थोड़े ड्रामा की उम्मीद तो थी. मगर हम लड़ेंगे. हमने बड़े दिल से ये फिल्म बनाई है. और मुझे यकीन है कि हम सही हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास डरने की कोई वजह नहीं है. जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब मैं नहीं डरा. अब जिंदगी में कुछ हासिल करने के बाद मुझे नहीं लगता कि डरने की ज़रूरत है. मां का आशीर्वाद है. लोगों का प्यार है. भगवान का हाथ है. अंदर आग है. कौन रोकेंगे, देख लेंगे.''
ये वो दौर है, जिसमें सुपरस्टार्स तक की फिल्में मुंह के बल गिर रही हैं. ऐसे में विजय देवरकोंडा का ये बयान बहादुरीभरा है. विजय का कॉन्फिडेंस ये भी बताता है कि वो अपनी फिल्म की क्वॉलिटी को लेकर आश्वस्त हैं. अपने करियर के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा-
''मुझे लाइफ ने फाइटर बनना सिखाया है. जब मैं छोटा था, तब मुझे पैसे और सम्मान के लिए लड़ना पड़ा. आगे आकर मुझे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने और काम पाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी. हर फिल्म मेरे लिए किसी जंग जैसी थी. जब मैं अपनी पहली फिल्म कर रहा था, उस पर पैसा लगाने के लिए हमें प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे. मैंने वो फिल्म फ्री में की. हमें प्रोडक्शन बजट कवर करने के लिए लोगों से पैसे जमा करने पड़े. उस वक्त मैं इंडस्ट्री में कुछ नहीं था. जब मेरी तीसरी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' रिलीज़ होने वाली थी, तब हमें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. मगर वो पिक्चर टिकट खिड़की पर हिट हो गई. और अब लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानते हैं.''
विजय देवरकोंडा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'नुविला' से शुरू की थी. इस फिल्म से 6 नए लोगों को लॉन्च किया गया था. विजय भी उसमें से एक थे. इसके बाद वो 'लाइफ इज़ ब्यूटीफुल' और 'येवड़े सुब्रमण्यम' जैसी मल्टी-स्टारर फिल्मों में दिखाई दिए. 2016 में आई 'पेली चूपुलु' लीड रोल में उनके करियर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड्स जीते. 1.2 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. 2017 में आई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने विजय देवरकोंडा को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म को हिंदी में 'कबीर सिंह' नाम से रीमेक किया गया. आलोचना बड़ी हुई, मगर फिल्म ने खूब पैसे पीटे.
अब विजय 'लाइगर' के साथ अपना हिंदी फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं. 'लाइगर' को ओरिजिनली तेलुगु और हिंदी में बनाया गया. इसे डायरेक्ट किया है पुरी जगन्नाथ ने. 'लाइगर' में विजय के साथ अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन जैसी एक्टर्स दिखाई देने वाली हैं. 'लाइगर' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो देखें: Vijay Deverakonda-Ananya Panday की Liger उन्होंने बनाई, जिनकी वजह से Salman ने स्टारडम वापस पाया