The Lallantop
Advertisement

IPL 2024: MI vs GT IPL मैच में कुत्ते को लात मारने पर बुरे भड़के वरुण धवन

Mumbai Indians (MI) और Gujarat Titans (GT) के बीच IPL मैच के दौरान ग्राउंड में एक कुत्ता आ गया, जिसे भगाने के लिए सिक्योरिटी स्टाफ से लेकर ग्राउंड्समेन तक ने उसे लात मारी. जिससे वरुण नाराज़ हो गए.

Advertisement
varun Dhawan, MI vs GT, IPL 2024,
कुत्ते को लात मारने की वजह से वरुण धवन भड़क गए.
pic
अविनाश सिंह पाल
26 मार्च 2024 (Updated: 26 मार्च 2024, 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mumbai Indians (MI) और Gujarat Titans (GT) के बीच हुए IPL 2024 मैच के दौरान ग्राउंड पर एक कुत्ता आ गया. जिसे भगाने के लिए उसे कई लोगों ने लात मारी. मगर वो कुत्ता नहीं रुका. उसे पकड़ने के लिए ग्राउंड्समेन को मैदान के कई चक्कर मारने पड़े. तब तक मैच रुका रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुत्ते को लात मारने वाले वीडियो पर Varun Dhawan भड़क गए. वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उस कुत्ते को सही तरीके से भी पकड़ा जा सकता था. हर शख्स को उसे लात मारने की ज़रूरत नहीं थी. 

वरुण ने कुत्ते वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 

“ये बकवास हरकत है. कुत्ता कोई फुटबॉल नहीं है. न ही ये कुत्ता किसी को काट रहा था या फिर नुकसान पहुंचा रहा था. इस चीज़ को सही तरीके से भी किया जा सकता था.”

वरुण धवन की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता क्रिकेट ग्राउंड में घुस रहा है.  सिक्योरिटी स्टाफ उसे भगाने और रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. इस दौरान कुत्ते को भगाने और रोकने के लिए कोई पैर मारता है, तो कोई हाथ. वहीं कुत्ता खुद को बचाने के लिए बस सभी से भागता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. 

वरुण खुद एक डॉग पैरेंट हैं. उन्होंने 2021 में एक बीगल गोद लिया था, जिसका नाम है जोई (Joey). इसलिए शायद वो इस वीडियो को देखकर ज़्यादा भावुक हो गए. हालांकि वो जो कह रहे हैं, वो गलत नहीं है. ख़ैर, वरुण आने वाले दिनों में कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं. वो जल्द ही एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'सिटाडेल- हनी बनी' में दिखेंगे. वरुण के डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट को राज एंड डीके की जोड़ी ने बनाया है. इसमें स्पाय सीरीज़ में वरुण के साथ समांथा नज़र आने वाली हैं. ये अमेरिकन सीरीज़ ‘सिटाडेल’ का स्पिन-ऑफ है. 

इसके अलावा उनके खाते में 'बेबी जॉन' नाम की फिल्म भी है. ये एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक बताई जा रही है. इसे कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं एटली इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर और प्रेज़ेंटर जुड़े हुए हैं. ‘बेबी जॉन’ का बजट 250 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ ही कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. ‘बेबी जॉन’ 31 मई को दुनियाभर में रिलीज़ होगी. इसके अलावा श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' में भी वरुण का कैमियो हो सकता है. इस फिल्म में वो अपने भेड़िया वाले किरदार को आगे बढ़ाते नज़र आ सकते हैं. 

वीडियो: एटली ने वरुण धवन की VD 18 के लिए दुनियाभर से 8 एक्शन डायरेक्टर्स बुला लिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement