31 मार्च को Ajay Devgn की फिल्म Bholaa रिलीज़ होने वाली है. फिल्म आने से पहले हीउसके एक एक्शन चेज़ सीक्वेंस को लेयकर हल्ला मचा हुआ है. छह मिनट के इस सीन कोफिल्माने में 11 दिन लगे. बताया जा रहा है कि ये सीक्वेंस फिल्म के सबसे बड़े भौकालमोमेंट्स में से एक होने वाला है. ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेकहै.