The Lallantop
Advertisement

वो फिल्म जिसमें सोनम कपूर उस लड़की का रोल करने वाली हैं, जिसने इंडिया को वर्ल्ड कप जिता दिया

पहले इस कहानी पर शाहरुख खान फिल्म बनाना चाहते थे.

Advertisement
Img The Lallantop
ये दूसरी बार होगा जब सोनम किसी साउथ स्टार के साथ काम करेंगी. 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' में धनुष के साथ काम कर चुकी हैं.
pic
श्वेतांक
29 अगस्त 2018 (Updated: 30 अगस्त 2018, 06:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'संजू' के बाद सोनम कपूर की अगली फिल्म आ रही है. 'दी ज़ोया फैक्टर' नाम है फिल्म का. अनुजा चौहान के इसी नाम वाले नॉवल पर बेस्ड है. फिल्म में टाइटल रोल कर रही हैं सोनम कपूर और उनके साथ हैं दुलकर सलमान. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा. बाकी की डिटेल्स नीचे हैं.
1.) साल 2008 में अनुजा चौहान ने 'दी ज़ोया फैक्टर' नाम का एक नॉवल लिखा. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ को उसकी कहानी अच्छी लगी और उन्होंने उसके राइट्स खरीद लिए. लेकिन तीन साल तक मामला आगे न बढ़ता देख उन्होंने फिल्म बनाने का आइडिया ड्रॉप कर दिया. अब ये फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ बना रही है. सोनम कपूर के साथ.
अपनी किताब को फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले में तब्दील करने का का भी ज़ोया ही कर रही है.
अपनी किताब को फिल्म के स्क्रीनप्ले में तब्दील करने का काम भी ज़ोया ही कर रही है.

2.) इस नॉवल की कहानी एक लड़की के बारे में है, जो सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के ऐडवरटाइज़िंग डिपार्टमेंट में काम करती है. मतलब कंपनी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालती है. नाम है ज़ोया सिंह सोलंकी. ज़ोया को एक बार शाहरुख खान के साथ एक ऐड शूट करने का मौका मिलता है लेकिन ठीक उसी समय उनकी कंपनी उन्हें वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऐड शूट के लिए ढाका भेज देती है. यहां पहुंचकर टीम के कप्तान निखिल खोड़ा और ज़ोया के बीच भी काफी तनाव रहता है. वो निखिल से इसलिए चिढ़ती हैं, क्योंकि वो बहुत डिसिप्लिंड आदमी है. अपने इन चक्करों में एक बार शूट भी खराब कर चुका है. ये आपके फिल्म के दोनों मुख्य किरदार हो गए.
फिल्म अनाउंस होने के बाद फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स का फोटोशूट करवाया गया था. उसी फोटोशूट की तस्वीर ये भी है.
फिल्म अनाउंस होने के बाद फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स का फोटोशूट करवाया गया था. उसी फोटोशूट की तस्वीर ये भी है.

3.) अब जानिए कि नॉवेल में आगे क्या होता है. ऐड की शूटिंग के सिलसिले में ज़ोया को क्रिकेट टीम के साथ रुकना पड़ जाता है. इसी दौरान कप्तान को छोड़कर पूरी टीम को अहसास होता है कि ज़ोया जिस दिन उनके साथ नाश्ता करती है, उस दिन वो मैच जीत जाते हैं. इसके बाद एक राज़ खुलता है कि ज़ोया ठीक उसी दिन पैदा हुई थी, जिस दिन 1983 में इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद ज़ोया को अपने साथ रोककर इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है. लेकिन दिक्कत ये होती है कि ज़ोया निखिल के प्यार में पड़ जाती है. निखिल अंधविश्वास में डूबी अपनी टीम से उलट इन चीज़ों में बिलकुल नहीं मानता. इसके बाद की कहानी इनकी लव स्टोरी और क्रिकेट सर्किट में ज़ोया की भारी डिमांड से आगे बढ़ती है.
दुलकर की ही फिल्म 'ओ कढ़ाल कनमनी' पर ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर फिल्म 'ओके जानू' बनी थी.
सलमान की ही फिल्म 'ओ कधाल कनमनी' पर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर फिल्म 'ओके जानू' बनी थी.

4.) कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा था कि सलमान का किरदार विराट कोहली या धोनी से प्रेरित होगा. लेकिन अनुजा के मुताबिक उनके किताब का ये किरदार उनके कई पसंदीदा खिलाड़ियों की खिचड़ी है. ज़ोया के एक साथी ने उन्हें बताया कि इटली के मशहूर प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब यूवेंटस (Juventus FC)  में भी एक लड़की को लेकर ऐसी ही मान्यता थी.
'दी ज़ोया फैक्टर' लिखने का आइडिया अनुजा को वहीं से आया. लेकिन सवाल ये था कि बैकड्रॉप क्रिकेट का क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि अनुजा खुद भी पेप्सी के लिए दिल्ली में 13 साल काम कर चुकी हैं. ऐसे में क्रिकेट ऐडवरटाइज़िंग के दौरान उन्हें कई खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें जानने का मौका मिलता था. इसलिए उन्होंने अपने पहले नॉवल को क्रिकेट के इर्द-गिर्द बुनना चुना. और क्रिकेट बिकता भी खूब है.
 'दी ज़ोया फैक्टर' की लेखिका अनुजा चौहान. दूसरी ओर फुटबॉल क्लब यूवेंटस का बैज. इसी साल जुलाई में महान फुटबॉलरों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूवेंटसर क्लब की ओर से खेलना शुरू किया है.
'दी ज़ोया फैक्टर' की लेखिका अनुजा चौहान. दूसरी ओर फुटबॉल क्लब यूवेंटस का बैज. इसी साल जुलाई में महान फुटबॉलरों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूवेंटस की ओर से खेलना शुरू किया है. इससे पहले वो स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे. 

5.) 'दी ज़ोया फैक्टर' में सोनम और सलमान पहली बार साथ काम कर रहे हैं. ये सलमान की दूसरी हिन्दी फिल्म है. उन्होंने इरफान खान की 'कारवां' से इसी साल अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म में इंडियन क्रिकेट कैप्टन निखिल खोड़ा का रोल करेंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में सिकंदर खेर और संजय कपूर भी दिखाई देंगे. सिकंदर जहां सोनम के भाई का रोल कर रहे हैं, वहीं सोनम के चाचा संजय कपूर फिल्म में उनके पापा का रोल कर रहे हैं.
संजय कपूर आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज़' में दिखे थे, जबकि सिकंदर की पिछली फिल्म थी 2016 में आई अभषेक शर्मा की ही 'तेरे बिन लादेन 2'.
संजय कपूर आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज़' में दिखे थे, जबकि सिकंदर की पिछली फिल्म थी 2016 में आई अभिषेक शर्मा की ही 'तेरे बिन लादेन 2'.

6.) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा. अभिषेक इससे पहले इसी साल आई जॉन अब्राहम की 'परमाणु' और 'तेरे बिन लादेन' सीरीज़ डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग 28 अगस्त से मुंबई में शुरू हो गई है. फिलहाल कुछ घर वाले सीन्स की शूटिंग हो रही है, जिसमें सोनम के साथ सिकंदर और संजय कपूर हिस्सा ले रहे हैं. दूसरी ओर सलमान प्रोफेशनल क्रिकेटर दिखने के लिए लगातार क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो 31 अगस्त को शूटिंग टीम से जुड़ेंगे. फिल्म के क्रिकेट वाले सीन्स नवी मुंबई के डी.वाय.पाटील स्टेडियम में शूट किए जाएंगे. 'दी ज़ोया फैक्टर' 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ हो रही है.


ये भी पढ़ें:
इमरान हाशमी चीटिंग पर फिल्म बना रहे हैं और उसी पर चीटिंग का इल्ज़ाम लग गया है
आने वाली ये फिल्म योगी आदित्यनाथ को बहुत नाराज़ कर सकती है
आप सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो मांगते रहे यहां वेब सीरीज़ आ गई
जब तक आप ये खबर पढ़ेंगे, तब तक इंडिया से एक लड़की गायब हो जाएगी



वीडियो देखें: जबरन सेक्स वर्कर बनाई गई लड़कियों की कहानी पर फिल्म आ रही है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement