प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए माहौल सेट हो चुका है. मेकर्स फिल्म के प्रमोशन मेंजुटे हुए हैं. ताज़ा खबर ये है कि 'आदिपुरुष' के 10 हज़ार टिकट्स फ्री में बांटेजाएंगे. 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिकेय 2' के प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल नेअनाउंसमेंट की है कि वो 'आदिपुरुष' के 10 हज़ार टिकट्स फ्री में देंगे.पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.