साल 1995 में Shahrukh Khan की एक फिल्म आई थी. वो फिल्म जिसने उन्हें इंडस्ट्री में रोमांटिक हीरो के रोल में पहचान दिलाई. वो फिल्म जिसने बहुत सारे इतिहास रच दिए. वो फिल्म जिससे शाहरुख और काजोल की जोड़ी ऑल टाइम हिट जोड़ियों में कंसीडर की जाने लगी. इस फिल्म का नाम था,Dilwale Dulhania Le Jayenge. इस पिक्चर को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है. जिसके एक-एक डायलॉग्स, एक-एक सीन यहां तक की गाने भी लोगों को रटे हुए हैं. मगर अब सोशल मीडिया पर एक हॉलीवुड फिल्म का सीन वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि DDLJ का एक आइकॉनिक सीन इसी हॉलीवुड फिल्म से चुराया गया है.