The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The cinema show, Shahrukh khan and suhana khan, bastar film poster, kangna Ranaut emergency

'द केरला स्टोरी' वाले अब 'बस्तर' पर फिल्म बनाएंगे

मेकर्स ने आने वाली फिल्म 'बस्तर' का अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज़ किया है

Advertisement
Shahrukh khan
फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है
pic
गरिमा बुधानी
26 जून 2023 (Updated: 26 जून 2023, 07:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. नवाज़ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी शहनाज़ गिल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगे. गाने का टाइटल है 'यार का सताया हुआ है'. इसका पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. गाना 3 जुलाई को आएगा.

2. इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना साथ आएंगे नज़र

ज़ोया अख्तर की 'आर्चीज़' के बाद सुहाना खान अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने को तैयार हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना आने वाली फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट साथ मिल कर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. हालांकि इसका सब्जेक्ट क्या होगा इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पर बताया जा रहा है कि इसमें शाहरुख का रोल गेस्ट अपीयरेंस से ज़्यादा होगा. डिअर जिंदगी की तरह.

3. सुदिप्तो सेन की फिल्म 'बस्तर' का अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज़

'द केरला स्टोरी' के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विपुल शाह और सुदिप्तो सेन एक बार फिर साथ आने वाले हैं. मेकर्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'बस्तर' का अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज़ किया है. फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी.

4. हंसल मेहता ने नेटफ्लिक्स के साथ की कई सालों की पार्टनरशिप

'स्कूप' की सक्सेस के बाद हंसल मेहता और नेटफ्लिक्स अपना कोलेबोरेशन आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. हंसल मेहता ने नेटफ्लिक्स के साथ कई-सालों की पार्टनरशिप डील साइन की है. जिसके अंतर्गत मेहता नेटफ्लिक्स के लिए आने वाले सालों में कई सीरीज बनाएंगे.

5. थलपति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज, बैन की मांग

कुछ दिन पहले थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का एक गाना आया. ' ना रेडी'. अब इस गाने की वजह से थलपति विजय के खिलाफ पुलिस कंप्लेन फाइल की गई है. चेन्नई के एक एक्टिविस्ट ने ये कंप्लेंट की है. उनका कहना है कि गाने में ड्रग्स और एल्कोहल के इस्तेमाल को ग्लोरिफाई किया गया है.

6. 24 नवंबर को रिलीज़ होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म को डायरेक्ट भी कंगना रनौत ने ही किया है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म 1975 से 1977 के बीच लगी इमरजेंसी पर आधारित है.

7. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दौरान नवाज़ को क्यों डांट पड़ी

मैशेबल को दिए एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के शूट के पहले दिन मैं पूरा अल पचीनो बन कर गया था. मैं बात भी उसी की तरह कर रहा था. अनुराग कश्यप में मुझे इसके लिए खूब डांटा. मैं पूरी रात सो नहीं पाया. अगले दिन में सेट पर नवाज़ बन कर गया.

Advertisement