रिलीज़ से पहले ही 'एनिमल' ने 'टाइगर 3' को पछाड़ दिया
Ranbir Kapoor की Animal को रिलीज़ होने में अभी दो दिन बचे हुए हैं. मगर फिल्म रिलीज़ से पहले ही Salman Khan की Tiger 3 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों का पूरा हिसाब यहां मिलेगा. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी सारी बड़ी अपडेट्स.
# रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणवीर को सम्मान
सऊदी अरब में होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह को सम्मानित किया जाएगा. 30 नवंबर को होने वाले इस इवेंट में रणवीर को सिनेमा में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.
#लॉरेन्स बिश्नोई के अटैक पर बोले गिप्पी ग्रेवाल
हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले बंगले पर अटैक हुआ था. जिसकी ज़िम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई ने ली. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में गिप्पी ने इस अटैक पर बात की. कहा, ''मेरी सलमान खान से कोई खास दोस्ती नहीं मगर उनपर निकालने वाला गुस्सा मुझपर निकाला गया. मैं अभी भी सदमें में हूं और इस चीज़ को प्रॉसेस कर रहा हूं कि मेरे साथ क्या हुआ?''
# ''दीपिका की JNU विज़िट का 'छपाक' पर असर''
'सैम बहादुर' के प्रमोशन्स में मेघना गुलज़ार ने उनकी फिल्म 'छपाक' की नाकामयाबी पर बात की. कहा कि फिल्म की रिलीज़ के वक्त दीपिका पादुकोण के JNU वाले दौरे का असर 'छपाक' पर पड़ा. जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ा.
# अपने डीप फेक वीडियो पर रश्मिका ने की बात
रश्मिका मंदन्ना ने 'एनिमल' के प्री-रिलीज़ इवेंट में अपने डीपफेक वीडियो पर बात की. कहा, ''मैं सभी लड़कियों को ये बताना चाहती हूं कि ये कोई नॉर्मल बात नहीं है. जब आपको कुछ भी अफेक्ट कर रहा हो तो चुप रहने की ज़रूरत नहीं है. आप उसके खिलाफ आवाज़ उठाइए. लोग आपके सपोर्ट में आएंगे.''
#16वें दिन 'टाइगर 3' ने कमाए सिर्फ ढाई करोड़ रुपए
सलमान खान की 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा परफॉर्म कर रही है. इतने बड़े बजट और बड़े बैनर तले बनने के बावजूद फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. 16वें दिन फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 2.6 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 273.8 करोड़ रुपए हो गया है.
# एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' ने 'टाइगर 3' को पछाड़ा
रणबीर कपूर की 'एनिमल' को रिलीज़ होने में अभी दो दिन बचे हुए हैं. मगर फिल्म रिलीज़ से पहले ही सलमान खान की 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' ने 'टाइगर 3' को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज़ के 72 घंटे पहले 'एनिमल' की नेशनल चेन्स में 1.51 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जबकि 'टाइगर 3' की रिलीज़ से 72 घंटे पहले उसकी सिर्फ 1.22 लाख टिकटें ही बिकी थीं. 'एनिमल' के केस में उसकी ए़डवांस बुकिंग का ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा. उम्मीद है कि पहले दिन ये बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.
#'एनिमल' का ओटीटी वर्जन आधे घंटे लंबा होगा?
रणबीर कपूर की 'एनिमल' का थिएट्रिकल रन टाइम तीन घंटे 21 मिनट का होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ये फाइनल कट 3 घंटे 49 मिनट का था. मगर मेकर्स ने कुछ सीन्स को कट करके फिल्म की कुल लेंथ 3 घंटे 21 मिनट की है. बताया ये जा रहा है कि 'एनिमल' का ओटीटी वर्जन इससे भी लंबा होगा, करीब आधे घंटे लंबा. जिसमें काटे हुए सीन्स को जोड़कर एक्सटेंडेड कट रिलीज़ किया जाएगा.
# जोजू जॉर्ज की फिल्म 'एंटोनी' का ट्रेलर आया
जोजू जॉर्ज और कल्याणी प्रियदर्शनी की मलयालम फिल्म 'एंटोनी' का ट्रेलर आ गया है. ये फुल टू एक्शन फिल्म होगी. एक पुलिस ऑफिसर के मर्डर की इस कहानी को जोशी ने डायरेक्ट किया है. इसे 01 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
#'एनिमल' का सीन माइनस 8 डिग्री में हुआ शूट
'एनिमल' के ट्रेलर के लास्ट सीन में रणबीर और बॉबी देओल शर्टलेस फाइट करते नज़र आ रहे हैं. स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने बताया कि इस फाइट सीन को लंदन में माइनस 8 डिग्री टेम्प्रेचर पर शूट किया गया था. ये बहुत टफ सीन था मगर दोनों एक्टर्स ने बहुत अच्छे से इसे निभाया. ये सीन फिल्म के प्रति उनके डेडिकेशन को दिखाता है.