''आप उस रामायण की नकल नहीं कर सकते, जैसी हमने बनाई थी'': दीपिका चिखलिया
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता बनीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 'आदिपुरुष' के विवाद पर बात की.
.webp?width=210)
नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
1. ज़ेंडाया की फिल्म 'चैलेंजर्स' का ट्रेलर आया
जे़ंडाया की फिल्म 'चैलेंजर्स' का ट्रेलर आ गया है. जिसमें वो टेनिस प्लेयर के रोल में दिखेंगी. ये एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे 15 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.
2. विद्या बालन की 'नीयत' का फर्स्ट लुक आया
विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' का फर्स्ट लुक आ गया है. इस मर्डर-मिस्ट्री फिल्म में विद्या जासूस के रोल में होंगी. उनके किरदार का नाम होगा मीरा राव. अनु मेनन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 07 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
3. काजोल की 'लस्ट स्टोरीज़ 2' का ट्रेलर आउट
नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज़' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. इसमें काजोल, नीना गुप्ता, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इस बार सीरीज़ के एपिसोड्स को आर बाल्की, कोंकणा सेन, सुजॉय घोष और अमित रविचंद्रन डायरेक्ट करेंगे. इसे 29 जून से देख सकेंगे.
4. सिद्धार्थ की 'योद्धा' 27 अक्टूबर को होगी रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. पहले इस मूवी को सितंबर में रिलीज़ किया जाना था. मगर फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब ये 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.
5. मैडॉक फिल्म्स ने अनाउंस की 15 फिल्में
विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. इन फिल्मों में 'सेक्टर 36', 'हैप्पी टीचर्स डे', 'पूजा मेरी जान', 'सर्वगुण सम्पन्न', 'मर्डर मुबारक', 'रूमी की शराफत', 'तेहरान', 'इक्कीस', 'छांव', 'शिद्दत 2', 'वैम्पायर ऑफ विजय नगर', 'स्त्री 2', 'भेड़िया 2', 'मुंज्या' और शाहिद-कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म का नाम शामिल है.
6. दीपिका चिखलिया ने 'आदिपुरुष' विवाद पर की बात
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता बनीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 'आदिपुरुष' के विवाद पर बात की. दीपिका ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आ रहा हर साल-दो साल में हम 'रामायण' क्यों बना रहे हैं. रामायण कोई मनोरंजन की चीज़ नहीं. जितनी बार भी ये टीवी या स्क्रीन पर आएगा, लोगों को ये हर्ट करेगा. क्योंकि आप उस रामायण की नकल नहीं कर सकते, जैसी हमने बनाई थी.''