The Lallantop
Advertisement

'फाइटर' का ट्रेलर देख लोग बोले, 1000 करोड़ लोडिंग

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर आ गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर की भर-भर कर तारीफ हो रही है.

Advertisement
Fighter Movie
ऋतिक रोशन और दीपिका की फाइटर 25 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
15 जनवरी 2024 (Published: 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की दुनिया की खबरों का पूरा गुलदस्तां नीचे सजा है. खबरें पढ़ते चलिए.

#'फाइटर' का ट्रेलर देख लोग बोले, 1000 करोड़ लोडिंग

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर आ गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर की भर-भर कर तारीफ हो रही है. पुलवामा अटैक पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देख एक शख्स ने लिखा, ''ये फिल्म ऋतिक के लिए गेम चेंजर होगी. ये उनका माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस होगा. सिद्धार्थ आनंद ने उन्हें ऐसे दिखाया है जैसा हमने कभी नहीं देखा. मूवी में एक्शन, इमोशन्स, रोमांस और देशभक्ति सब है.'' एक ने लिखा, ''फाइटर का ट्रेलर टॉप गन से भी ज़बरदस्त है. 1000 करोड़ लोडिंग.'' एक और यूज़र ने लिखा, ''सिद्धार्थ आनंद को एक और ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई.'' फिल्म के डायलॉग्स की भी खूब तारीफ हो रही है. इंडियन ऑक्यूपाइड पाकिस्तान वाली पंच लाइन की लोग चर्चा कर रहे हैं.

# GOAT के नए पोस्टर में विजय-प्रभु देवा

थलपति विजय की फिल्म GOAT यानी 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का नया पोस्टर आया है. जिसमें विजय के साथ प्रभु देवा, एक्टर मोहन और जयराम नज़र आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.

# 'फाइटर' के साथ आएगा BMCM का टीज़र

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीज़र सेंसर बोर्ड से पास हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक मिनट 42 सेकंड लंबा होगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीज़र 'फाइटर' के साथ 25 जनवरी को थिएटर्स में आएगा.

# आलिया की 'जिगरा' पर वेदांग ने दिया अपडेट

आलिया भट्ट की अगली फिल्म 'जिगरा' में एक्टर वेदांग रैना होंगे. जो उनके भाई का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म पर बात करते हुए वेदांग ने कहा, ''मैं ये कह सकता हूं कि इस प्रोजेक्ट का पार्ट बनने के लिए मैं एक्साइटेड हूं. अफवाहें तो उड़ती ही रहती हैं लेकिन आलिया का भाई प्ले करना अपने आप में इंट्रस्टिंग है.''

# 'टाइगर 3' से सलमान का BTS वीडियो आया

सलमान खान की 'टाइगर 3' के मेकर्स ने फिल्म का एक VFX  वीडियो को शेयर किया है. जिसमें फिल्म के हैवी वीएफएक्स सीन्स की शूटिंग को दिखाया गया है. इसमें सलमान की बाइकिंग से लेकर हेलीकॉप्टर और शाहरुख-सलमान के ब्रिज सीन्स को देखा जा सकता है.

# 'सिंघम अगेन' के सेट से सामने आई तस्वीर

रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. हैदराबाद में चल रही इस शूटिंग के सेट पर जलती और उड़ती हुई कार नज़र आ रही है. रोहित ने इंस्टा पर लोगों को मकर संक्राति विश करते हुए कहा, ''आप लोग पतंग उड़ाइए और मैं...आइ लव माई जॉब.''

# 'मेरी क्रिसमस' ने तीन दिनों में कमाए 10 करोड़ रुपए

कटरीना कैफ, विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' ने तीन दिनों में बढ़िया कमाई कर डाली है. श्रीराम राघवन डायरेक्टेड इस फिल्म ने तीन दिनों में 9.6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

# रजनीकांत की 'वेट्टैय्यन' का पोस्टर आया

रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैय्यन' का पोस्टर आया है. इसे 'जय भीम' फेम डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल बना रहे हैं. मूवी में रजनीकांत के साथ फहाद फासिल भी नज़र आएंगे. पोस्टर में रजनीकांत हाथ में बंदूक लिए नज़र आ रहे हैं.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement