The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Day 2 Collection: Shahid Kapoor, Kriti Sanon starrer witnesses jump of 40%

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई ने चौंका दिया! दूसरे दिन के कलेक्शन में 40% का उछाल

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म ने अनुमानित नंबर से ज़्यादा की ओपनिंग ली थी. मिक्स्ड रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म की कमाई में बड़ा जम्प आया है.

Advertisement
teri baaton mein aisa uljha jiya collection
TBMAUJ ने शाहिद की पिछली फिल्म 'जर्सी' से बड़ी ओपनिंग पाई है.
pic
यमन
11 फ़रवरी 2024 (Updated: 11 फ़रवरी 2024, 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 7.02 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ खुली थी. ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म चार से पांच करोड़ के कलेक्शन के साथ खुलेगी. उस लिहाज़ से फिल्म ने सही कमाई ही की. फिल्म की कमाई दूसरे दिन भी थमी नहीं. बल्कि उसमें करीब 40% का उछाल देखने को मिला. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक TBMAUJ ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ की कमाई की. वहीं मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 14.04 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया. दुनियाभर में दूसरे दिन फिल्म ने 20.02 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की. बता दें कि टैक्स कटने से पहले वाले आंकड़े को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है. 

कोविड पैंडेमिक के बाद रिलीज़ हुई ये शाहिद की दूसरी फिल्म थी. साल 2022 में उनकी फिल्म ‘जर्सी’ आई थी. फिल्म ने पहले दिन 2.93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक शाहिद वाली ‘जर्सी’ ने 19.68 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. TBMAUJ ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में ‘जर्सी’ को पीछे छोड़ दिया. बाकी अगर कृति की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज़ ‘गणपत’ थी. टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन को लेकर बनाई गई फिल्म पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ ही कमा सकी. फिल्म की कमाई को दोहरे अंक तक पहुंचने में छह दिन लग गए थे. 

‘गणपत’ से पहले आई कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ साल 2023 की सबसे विवादित फिल्मों में से एक थी. ‘आदिपुरुष’ को 86.75 करोड़ रुपए की तगड़ी ओपनिंग मिली थी. लेकिन पहले वीकेंड के बाद मामला लुढ़कता चला गया. TBMAUJ शाहिद और कृति की पिछली फिल्मों से अच्छा परफॉर्म कर सकती है. बस एक जगह मामला फंसा हुआ है. फिल्म की अधिकांश कमाई फिलहाल नैशनल चेन से आ रही है. सिंगल स्क्रीन चेन से फिल्म को ज़्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है. अगर उसे धुआंधार किस्म की कमाई करनी है तो सिंगल स्क्रीन वाले मार्केट में रीच बनानी होगी. ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फीमेन इसी मार्केट के चलते ब्लॉकबस्टर बनीं. इस मार्केट की ऑडियंस तक पहुंचना TBMAUJ के लिए चैलेंज बना हुआ है. 

बता दें कि फिल्म में शाहिद ने एक रोबॉटिक इंजीनियर का रोल किया है. उसकी शादी सिफरा नाम की एक फीमेल रोबोट से हो जाती है. कृति ने सिफरा का रोल किया. फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार और आशीष वर्मा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.              
 

वीडियो: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई देखकर मेकर्स को यकीन नहीं होगा!

Advertisement